AIIMS NORCET 8 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, तुरंत करें अप्लाई
- AIIMS NORCET 8 registration 2025: एम्स कल 17 मार्च को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) 8 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाकर आवेदन करें।

AIIMS NORCET 8th Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) कल 17 मार्च को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) 8 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपके पास अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का सुनहरा मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि कल 17 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक है, इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाकर आवेदन करें।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 फरवरी 2025
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2025 (शाम 5 बजे तक)
3. शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 17 मार्च 2025
4. एम्स (चरण 1) परीक्षा तारीख- 12 अप्रैल 2025
5. NORCET (चरण II) परीक्षा तारीख- 2 मई 2025
योग्यता-
1. उम्मीदवारों के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। या फिर इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग होनी चाहिए।
2. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
3. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
1. जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 3,000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
2. एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 2,400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
3. दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है।
AIIMS NORCET 8 2025 Registration: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए इस तरह करें अप्लाई-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'नवीनतम भर्ती' पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।