AKTU: 19000 online courses can be done for free in AKTU UP first Makers Lab is being built AKTU : एकेटीयू में फ्री में कर सकेंगे 19000 ऑनलाइन कोर्स, बन रही यूपी की पहली मेकर्स लैब, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU: 19000 online courses can be done for free in AKTU UP first Makers Lab is being built

AKTU : एकेटीयू में फ्री में कर सकेंगे 19000 ऑनलाइन कोर्स, बन रही यूपी की पहली मेकर्स लैब

  • एकेटीयू के फ्री ऑनलाइन कोर्सों का लाभ छठी कक्षा से लेकर पीजी तक के छात्र उठा सकेंगे। विद्यार्थी आसानी से प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने का भी कार्य कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊThu, 3 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
AKTU : एकेटीयू में फ्री में कर सकेंगे 19000 ऑनलाइन कोर्स, बन रही यूपी की पहली मेकर्स लैब

एकेटीयू में जल्द ही प्रदेश की पहली हाइटेक मेकर्स लैब स्थापित हो जाएगी। सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी इंफोसिस की ओर से बनाई जा रही मेकर्स लैब से छठीं कक्षा से लेकर पीजी तक के छात्रों को लाभ पहुंचेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, बिजनेस कम्युनिकेशन और विज्ञान से जुड़े तकरीबन 19 हजार ऑनलाइन कोर्स कर सकेंगे।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि मेकर्स लैब से विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के छात्रों को आधुनिक तकनीकी और विज्ञान से जुड़ने का मौका मिलेगा। छात्र इस लैब में अपने प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप भी दे सकेंगे। कंपनी के एक्सपर्ट लैब को अंतिम रूम देने में लगे हुए है। कंपनी लैब की स्थापना से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी संभालेगी। लैब में विशेषज्ञों की नियुक्ति भी होगी। इसके अलावा लैब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स और थ्री डी प्रिंटर्स होंगे। जहां छात्र अपने प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकेंगे। छात्रों को विशेषज्ञों की सहायता भी मिलेगी।

25 हाईटेक वर्किंग स्टेशन बनाए जा रहें

एकेटीयू लाइब्रेरी के एक हिस्से में करीब 24 सौ स्कवायर फीट जगह पर बन रही लैब अपने आप में बेहद खास है। इसमें 25 हाईटेक वर्किंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिस पर बैठकर छात्र अपने प्रोजेक्ट को आकार देंगे। इसके अलावा दो राउंड टेबल, कॉन्फ्रेंसिंग एरिया, हाईटेबल और रिसेप्शन भी होगा।