BHU में UPSC IAS और UPPSC PCS फ्री कोचिंग के आवदेन शुरू, 8 लाख से कम आय वाले करें एप्लाई
- UPSC Free Coaching: बीएचयू ने यूपीएससी और यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। फ्री कोचिंग योजना का लाभ ओबीसी व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगा।

बीएचयू ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। फ्री कोचिंग योजना का लाभ ओबीसी व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगा। देश की प्रतिष्ठित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी के आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE-BHU) की तरफ से फ्री कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ पिछले साल किया गया था। अब दूसरे बैच सत्र 2024-2025 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार https://bhuonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 है। कोचिंग एक साल की होगी।
क्या है योग्यता
- अभ्यर्थी की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
- कोचिंग लेने वाले कैंडिडेट्स कोई भी दूसरा अकेडमिक कोर्स नहीं कर सकते।
- मान्य आधार नंबर भी जरूरी होगा।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 35 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।
प्रवेश प्रश्न पत्र का पैटर्न:
300 अंकों का एक प्रश्न पत्र (100 प्रश्न x 3 अंक) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जाएगा।
व्यक्तिगत साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।
अंतिम चयन प्रवेश और व्यक्तिगत साक्षात्कार के कुल अंकों पर निर्भर करेगा।
चयन - ऑफलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा।
आवेदन का लिंक
कोचिंग की 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोचिंग में विद्यार्थियों की संख्या कम से कम 50 और अधिकतम 100 होनी चाहिए। 70 फीसदी सीटों पर एससी वर्ग के छात्र छात्रों को एडमिशन दिए जाएंगे। अगर एससी कैटेगरी की सीटें नहीं पूरी होती हैं, तो इसमें छूट दी जा सकती है। हालांकि एससी कैटेगरी के विद्यार्थी 50 फीसदी से कम नहीं होने चाहिए।
आवेदन फीस - 250 रुपये