BPSC assistant teacher vacancy last date 15 may 2025 know application process BPSC: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन के लिए आखिरी तारीख कल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC assistant teacher vacancy last date 15 may 2025 know application process

BPSC: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन के लिए आखिरी तारीख कल

आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो अभी आवेदन कर लें। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2025 है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
BPSC: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन के लिए आखिरी तारीख कल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में की जाएंगी। आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो अभी आवेदन कर लें। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2025 है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई, 2025 कर दी गई है। पहले यह तिथि 07 मई 2025 थी। आपको आवेदन की प्रक्रिया अच्छे से नीचे समझाई गई है। जहां आप अच्छे से आवेदन के बारे में जान सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन पत्र में आधार संख्या अंकित होनी चाहिए। अगर नहीं है तो आपको बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bihar.gov.in) पर जाएं।

होमपेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Important Notice and Advertisement: for the post of Assistant Professor in various Departments (Speciality) of State Medical College & Hospitals. (Advt. Nos. 04/2025 to 28/2025) नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ खुल जाएगी। इसे पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें।

आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर आएं और 'अप्लाई ऑनलाइन' विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर 'B.P.S.C. Online Application' पर क्लिक करें।

नये पेज पर New Registration (One Time Registration) विकल्प पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को पढ़कर नीचे 'क्लोज' बटन पर क्लिक करें।

नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

अब पिछले पेज पर वापस आएं और ईमेल/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर 'लॉगइन' कर लें। आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

योग्यता : संबंधित विषय में एमडी/एमएस /डीएनबी या एमडीएस की डिग्री हो। संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा।

वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।

चयन प्रक्रिया: शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट, कार्यानुभव, साक्षात्कार के आधार पर।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|