BPSC TRE 3.0 : बिहार शिक्षक भर्ती में धांधली करने वाले इन 68 अभ्यर्थियों पर परमानेंट बैन, देखें लिस्ट
- BPSC TRE 3 : बीपीएससी ने धोखाधड़ी कर परीक्षा पास करना चाह रहे सभी 68 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, जन्मतिथि की डिटेल्स जारी की है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले उन 68 अभ्यर्थियों पर परमानेंट बैन लगा दिया है जो अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा दिलाने के कृत्य में लिप्त पाए गए थे। बीपीएससी ने धोखाधड़ी कर परीक्षा पास करना चाह रहे इन सभी 68 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, जन्मतिथि की डिटेल्स जारी की है। अब ये अभ्यर्थी बीपीएससी की भर्ती परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे।
बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, 'टीआरई-3 परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है। सिंह ने कहा कि फोरेंसिक सहित अन्य जांच के दौरान विशिष्ट विसंगतियां पाई गईं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इन 68 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा पास कर ली थी लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
विद्यालय अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक होगी। यह काउंसलिंग अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों में होगी। इससे पहले संबंधित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 से 28 जनवरी तक तय की गई थी। तीसरे चरण में कुल 67 हजार 110 शिक्षकों का चयन किया गया है।
देखें बैन किए उम्मीदवारों की लिस्ट
काउंसलिंग में किन डॉक्यूमेंट की जरूरत, देखें लिस्ट
डॉक्यूमेंट लिस्ट
1. बीपीएससी टीआरई 3.0 का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति ।
2. मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
3. सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
4- सीटीईटी/ बीटीईटी / एसटीईटी पास प्रमाण-पत्र मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
5. पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु पूर्व में आयोग मे ऑनलाईन / ऑफलाईन जमा किया गया था।
6. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण-पत्र एवं उसकी एक बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
7. जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावा का प्रमाण-पत्र एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
8- काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 के सफल अभ्यर्थी ओरिएंटेशन (लगभग दो सप्ताह) हेतु तैयारी के साथ आएंगे।
9. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इससे लिंक्ड मोबाइल नम्बर के साथ उपस्थित होंगे। ओटीपी वेरिफिकेशन इसी नंबर पर होगा।
10. पंचायती राज / नगर निकायों के नियुक्त शिक्षक एवं आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के पश्चात् एक पक्ष के अन्दर अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विरमन प्रमाण पत्र प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।
11. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने बैंक एकाउन्ट नम्बर के साथ कैंसल्ड टेक/ पास बुक की प्रति भी साथ लेते आएंगे।
12. सभी अनुशंसित अभ्यर्थी अपना पैन नम्बर से संबंधित पैन कार्ड भी साथ लेते आएंगे।
अभ्यर्थियों ने जो दस्तावेज फॉर्म भरते समय अपलोड किए थे, वे वेरिफिकेशन के समय विभाग के सामने दिखाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज पर डाउनलोड करने पर उसमें स्वत: रजिस्ट्रेशन सहित नया वाटरमार्क छपा रहेगा जो पहले वाली भर्ती के वाटरमार्क से अलग होगा। जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें बीपीएससी के पोर्टल पर अपलोड किए गए अपने सभी प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कर जिस पर आयोग का वाटरमार्क होगा, विभाग के द्वारा आयोजित काउंलिंगग में पेश करेंगे।