Bihar Board 12th Arts Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने किया टॉप
- Bihar Board 12th Arts Result 2025: बिहार बोर्ड (BSEB) द्वारा आज कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.75% छात्र पास हुए हैं।

Bihar Board 12th Arts Result 2025 Sarkari Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा आप बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2025 को लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 94.6 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया है। दूसरी रैंक अनुष्का कुमारी और रूकैया फातमा को मिली है। तीसरे स्थान पर आरती, अंकित और सानिया कुमारी रहे। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.75% छात्र पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2025 की लिस्ट-
1. अंकिता कुमारी- 473 अंक
2. शाकिब शाह- 473 अंक
3. अनुष्का कुमारी- 471 अंक
4. रूकैया फातमा- 471 अंक
5. आरती कुमारी- 470 अंक
6. सानिया कुमारी- 470 अंक
7. अंकित कुमार- 470 अंक
8. अंशु रानी- 469 अंक
9. चंद्रमणि लाल- 468 अंक
10. रिशु कुमार- 468 अंक
11. संजना कुमारी- 468 अंक
12. तनु कुमारी- 468 अंक
13. अर्चना मिश्रा- 468 अंक
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 23 मार्च 2025 को जारी किया गया था। पिछले साल, बिहार 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम से 86.15 प्रतिशत छात्रों को सफल घोषित किया गया था। पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के तुषार कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त पर पहली रैंक हासिल की थी। दूसरे स्थान पर 96.40 प्रतिशत अंक हासिल करके पटना की निशि सिंहा टॉपर रहीं थीं। वहीं, पटना की तनु कुमारी ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरी रैंक हासिल की थी। आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 88.07 प्रतिशत मार्क्स लाकर बाजी मारी थी।
बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम से फर्स्ट डिविजन में पास होने वाले छात्रों की संख्या 1,73,823 थी। सेकेंड डिविजन हासिल करने में 2,84,454 स्टूडेंट्स कामयाब रहे। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में थर्ड डिविजन से 88344 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन