केंद्रीय विद्युत मंत्रालय में ग्रेजुएट युवाओं के लिए भर्ती, आज से करें आवेदन, अंतिम तिथि 25 मई
CPRI Recruitment 2025: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) में कई पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है।

CPRI Recruitment 2025: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) में कई पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, टेक्नीशियन ग्रेड-I, असिस्टेंट ग्रेड II, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद शामिल हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 44 है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया cpri.res.in पर आज 5 मई 2025 से शुरू होगी। 25 मई तक एप्लाई करना होगा।
पद और वैकेंसी
साइंटिफिक असिस्टेंट 04
इंजीनियरिंग असिस्टेंट 08
तकनीशियन ग्रेड 1 06
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 01
असिस्टेंट ग्रेड II 23
असिस्टेंट लाइब्रेरियन 02
आवेदन शुरू होने की तिथि - 05 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई 2025
इस भर्ती का फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट https://cpri.res.in पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा जिसमें योग्यता व अन्य डिटेल्स दी गई होंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट (प्यून या चपरासी) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। करेक्शन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 23 मई ही है। आवेदन का प्रिंट आउट 7 जून 2025 तक लिया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास व स्थानीय भाषा की जानकारी।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।