CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें अप्लाई
- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मार्च यानी आज रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं

CUET UG 2025 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मार्च यानी आज रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के जरिए डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।
सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।
सीयूईटी 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद “न्यू रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं। अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद परीक्षा विषयों का चयन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से चेक करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें।
केवल सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी जबकि पिछले साल यह हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन पेपर मोड दोनों) में हुई थी।
किसी भी विषय से दें सकते हैं सीयूईटी परीक्षा
इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब छात्र किसी भी विषय में परीक्षा दे सकते हैं, चाहे उन्होंने उसे पहले पढ़ा हो या नहीं। सीयूईटी यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा पांच पेपर चुनने की अनुमति दी गई है चाहे वे विषय उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़े हो या नहीं। यानी उम्मीदवार सीयूईटी-यूजी में उन विषयों को भी चुन सकता है जिन्हें उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा है। इसका मतलब है कि स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएशन में किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकता है चाहे उसने वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या न पढ़ा हो, बस उसे एक सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास कर एडमिशन के जरूरी कटऑफ पर खरा उतरना होगा। 12वीं की स्ट्रीम कोई मायने नहीं रखेगी। छात्र अब अपने पिछले विषयों की परवाह किए बिना किसी भी फील्ड में यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।