सरकारी नौकरी: MP हाई कोर्ट से लेकर बैंक तक विभिन्न पदों पर भर्ती, देखें टॉप-5 Jobs
Government Jobs, सरकारी नौकरी: एमपी हाई कोर्ट से लेकर बैंक में विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पदानुसार, ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए फटाफट अप्लाई करें।

Government Jobs, सरकारी नौकरी: युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब पूरा हो सकता है। विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं। एमपी हाई कोर्ट से लेकर बैंक में विभिन्न पदों पर भर्तियां शुरू हैं। कुछ की आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी बाकी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की तलाश में हैं तो नीचे दी आज की टॉप 5 जॉब लिस्ट देख अप्लाई कर सकते हैं-
1- एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की ओर से वैकेंसी जारी की गई हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 4th क्लास के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो रही है, जो 28 मई 2025 तक जारी रहेगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा व 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
वैकेंसी डिटेल्स
लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर): 1 पद
वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी): 8 पद
चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी: 69 पद
2- इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा भर्तियां जारी की गई हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 400 पदों पर भर्ती की जाएगी आवेदन प्रक्रिया आज 12 मई शुरू हो चुकी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती की अंतिम तिथि 31 मई, 2025 तय की गयी है। इस भर्ती अभियान के जरिए लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
3- कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2025: कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 24 मई 2025 तय की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा व 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजमेंट ट्रेनी- 10
मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट- 10
जूनियर असिस्टेंट कॉटन टेस्टिंग लैब- 02
जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव- 125
4- वैज्ञानिक भर्ती 2025: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) द्वारा वैज्ञानिक के पद पर भर्ती जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है, जो 23 मई 2025 को समाप्त हो जाएगी। साइंटिस्ट- बी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योग्य कैंडीडेट्स के पास इस भर्ती में भाग लेने के लिए गेट 2023, 2024, 2025 का स्कोरकार्ड होना चाहिएह। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in देखें।
5- आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती: आईडीबीआई बैंक की ओर से भर्ती जारी की गई है। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लगभग 676 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 मई से जारी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2025 तय की गयी है। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन आवश्यक है। अधिक जानकारी व अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
इच्छुक कैंडीडेट्स योग्यता अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।