How to become a teacher for MP Board 12th pass students BEd or DElEd how to make path mpbse result एमपी बोर्ड 12वीं पास छात्र कैसे बनें शिक्षक, BEd या DElEd ... कैसे बनाएं राह, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़How to become a teacher for MP Board 12th pass students BEd or DElEd how to make path mpbse result

एमपी बोर्ड 12वीं पास छात्र कैसे बनें शिक्षक, BEd या DElEd ... कैसे बनाएं राह

बीएड या डीएलएड करने के लिए बाद एमपी टीईटी / सीटीईटी पास करना होता है। एमपी टीईटी परीक्षा मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए क्लीफाई परीक्षा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
एमपी बोर्ड 12वीं पास छात्र कैसे बनें शिक्षक, BEd या DElEd ... कैसे बनाएं राह

MP Board 12th Result : एमपी बोर्ड 12वीं पास करने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स होंगे जो सरकारी स्कूल में टीचर बनने का ख्वाब देख रहे होंगे। ऐसे छात्रों के पास 3 ऑप्शन हैं - पहला दो वर्षीय डीएलएड कोर्स, दूसरा- चार वर्षीय आईटीईपी कोर्स और तीसरा - ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड कोर्स। अगर आप नर्सरी या उससे छोटी कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं तो एनटीटी कोर्स किया जा सकता है। एनटीए के लिए हर क्षेत्र में विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों की भरमार है। यहां हम पहली व उससे ऊपर के टीचर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज व रास्ते का जिक्र करेंगे।

डीएलएड करके आप कक्षा 1 से 5 तक का प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं। अगर आप कक्षा 6 से 8 को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद बीएड करना होगा। नई शिक्षा नीति के मद्देनजर चार वर्षीय बीएड कोर्स आईटीईपी ( ITEP ) को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में एमपी में चार यूनिवर्सिटी से आईटीईपी कोर्स किया जा सकता है-

1. सेंट्रल संस्कृति यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस, बाग सेवनिया, भोपाल, एमपी

2. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, एमपी

3. महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट सतना रोड, सतना

4. रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, भोपाल, एमपी।

ध्यान रहे आईटीईपी कोर्स में एडमिशन एनसीईटी एंट्रेंस से मिलता है जो कि एनटीए कराता है। इससे जुड़ी अधिक अपडेट https://exams.nta.ac.in/NCET पर ले सकते हैं।

डीएलएड और बीएड

मध्य प्रदेश का राज्य शिक्षा केंद्र हर साल बीएड और डीएलएड में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है। उच्च शिक्षा विभाग बीएड सहित एनसीटीई से अप्रूव कोर्सेस में दाखिले का शेड्यूल जारी करता है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मध्‍य प्रदेश के नौ शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों की करीब 700 से ज्यादा सीट पर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

hed.mponline.gov.in/portal/HEDHomeNew/index.aspx व

rsk.mponline.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी अपडेट चेक की जा सकती है।

कहां कितनी बीएड सीटें (लगभग)

भोपाल के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) में 60 सीट

जबलपुर के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर में 107 सीट

देवास के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई) में 75 सीट

उज्जैन के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 85 सीट

खंडवा के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट

रीवा के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट

छतरपुर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट

ग्वालियर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट

जबलपुर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 50 सीट

ओपन यूनिवर्सिटी में भी डीएलएड व बीएड का ऑप्शन

भोज यूनिवर्सिटी का बीएड व डीएलएड कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। डीएलएड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और बीएड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट स्टूडेंटस एप्लाई कर सकते हैं।

बीएड या डीएलएड करने के लिए बाद एमपी टीईटी / सीटीईटी पास करना होता है। एमपी टीईटी परीक्षा मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए क्लीफाई परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक लेवल पर पढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवार बनते हैं।