India Post GDS Vacancy : apply today last date India Post GDS Recruitment dak vibhag bharti Gramin Dak Sevak India Post GDS Vacancy : भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Vacancy : apply today last date India Post GDS Recruitment dak vibhag bharti Gramin Dak Sevak

India Post GDS Vacancy : भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि

  • India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली गई बंपर भर्ती के लिए आज 3 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
India Post GDS Vacancy : भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली गई बंपर भर्ती के लिए आज 3 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है। इस भर्ती के जरिए देश भर में 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों की 21413 वैकेंसी भरी जाएंगी। जिन इच्छुक व योग्य युवाओं ने आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 6 मार्च से 8 मार्च 2025 के बीच फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

3004 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।

किस सर्किल में कितने पद, कौन सी चाहिए भाषा

उत्तर प्रदेश 3004 हिंदी

उत्तराखंड 568 हिंदी

बिहार 783 हिंदी

छत्तीसगढ 638 हिंदी

दिल्ली 30 हिंदी

राजस्थान एनए हिंदी

हरियाणा 82 हिंदी

हिमाचल प्रदेश 331 हिंदी

जम्मू/कश्मीर 255 हिंदी/उर्दू

झारखंड 822 हिंदी

मध्य प्रदेश 1314 हिंदी

केरल 1385 मलयालम

पंजाब 400 पंजाबी/अंग्रेजी/हिन्दी

महाराष्ट्र 25 कोंकणी/मराठी

उत्तर पूर्वी 1260 बंगाली/हिन्दी/ अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो

ओडिशा 1101 ओरिया

कर्नाटक 1135 कन्नड़

तमिलनाडु 2292 तामिल

तेलंगाना 519 तेलुगू

असम 1870 असमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी

गुजरात 1203 गुजराती

पश्चिम बंगाल 923 बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली/

आंध्र प्रदेश 1215 तेलुगू

आयु सीमा

- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता - 10वीं कक्षा मैथ्स और अंग्रेजी के साथ पास होना जरूरी। जिस सर्किल के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान हो। साइकिल चलाना भी आता हो।

वेतनमान (पद के अनुसार)

- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से -29,380 रुपये।

- एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से -24,470 रुपये।

चयन प्रक्रिया

- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।

- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

जनरल व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस - 100 रुपये। एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं कक्षा की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आधार कार्ड

स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी