राजस्थान में कांस्टेबल-पटवारी पद बढ़े, शिक्षक भर्ती पर सस्पेंस बरकरार!
बेरोजगार युवाओं को राहत देने के उद्देश्य से जारी किए गए भर्ती कैलेंडर से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। कई भर्तियों में पदों की संख्या में बाद में इजाफा किया जा रहा है

बेरोजगार युवाओं को राहत देने के उद्देश्य से जारी किए गए भर्ती कैलेंडर से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। कई भर्तियों में पदों की संख्या में बाद में इजाफा किया जा रहा है, जिससे न केवल संशोधित विज्ञप्तियां जारी करनी पड़ रही हैं, बल्कि आवेदन प्रक्रिया और परीक्षाओं की तिथियों को लेकर भी भ्रम की स्थिति बन रही है।
अब तक पशु परिचर, पटवारी और पुलिस कांस्टेबल जैसी भर्तियों में पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग, जिसमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी भागीदारी करते हैं, वहां अब तक कोई बड़ा बदलाव या पदों में इजाफा नहीं हुआ है।
पटवारी भर्ती में शुरुआत में 2020 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 3727 कर दिया गया है। इसी तरह पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पहले 9,617 पद निर्धारित थे, जिन्हें 383 पदों की बढ़ोतरी के साथ 10,000 किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई रखी गई है।
पशु परिचर भर्ती में भी शुरुआत में 5934 पद थे, जिसमें 1707 पदों की बढ़ोतरी के साथ अब कुल 6433 पदों पर भर्ती की जाएगी।
हालांकि शिक्षा विभाग की स्थिति अभी भी यथावत है। पिछले साल विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों और प्रथम श्रेणी व्याख्याता के 2202 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। इन भर्तियों में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है, लेकिन अब तक पदों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित REET पात्रता परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अब तक नई भर्ती की कोई घोषणा नहीं की गई है।
सरकार की नीतियों से भर्तियों की प्रक्रिया तो आगे बढ़ रही है, लेकिन लगातार संशोधन और अधूरी घोषणाओं के कारण बेरोजगारों में असमंजस और निराशा का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।