MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
- MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। एमपीबीएसई की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा।

MP Board Result 2025 Class 10 12, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाला लॉग इन करना होगा।
एमपी बोर्ड के 52 मूल्यांकन केंद्रों पर आंसर कॉपियों की जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड के सचिव डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 60 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, 25 अप्रैल तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया था। तो वहीं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक बोर्ड की ओर से किया गया था। इस साल करीब दोनों कक्षाओं के मिलाकर 16,60,252 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा-
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को 24 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। पिछले साल कक्षा दसवीं का पासिंग पर्सेंटेज 58.12% था वहीं 12वीं का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 64.48% दर्ज किया गया था।
MP Board 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं।
2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।