NEET MDS correction last date today check details here NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आज बंद होगी करक्शेन विंडो, ऐसे करें बदलाव, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET MDS correction last date today check details here

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आज बंद होगी करक्शेन विंडो, ऐसे करें बदलाव

  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) आज 17 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करना है वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आज बंद होगी करक्शेन विंडो, ऐसे करें बदलाव

NEET MDS correction last date today : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) आज 17 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करना है वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। विंडो बंद होने से पहले आप अपनी जानकारी को कितनी भी बार एडिट कर सकते हैं।

ये डिटेल्स नहीं होंगी एडिट

नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी आप नहीं बदल सकते हैं। इसके साथ ही कोई नया आवेदन नहीं होगा और करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान भी नहीं किया जा सकेगा। हालांकि अगर उम्मीदवार कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी की स्थिति में कोई बदलाव करते हैं तो वो करेक्शन के दौरान किया जा सकता है।

ये डिटेल्स होंगी एडिट- उम्मीदवार की श्रेणी, लिंग, जन्म तिथि, दिव्यांग स्थिति, ईडब्ल्यूएस स्थिति

नीट एमडीएस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन ऐसे करें-

सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाए। इसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करना होगा। इसके बाद आपको करेक्शन फीस जमा करनी होगी और सबमिट करना होगा। अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

27 से 31 मार्च तक मिलेगा सुधार का फाइनल मौका

फाइनल करेक्शन विंडो 27 से 31 मार्च तक खुलेगी। उम्मीदवार फाइनल करेक्शन विंडो में स्कैन की गई तस्वीरों, छवियों और अंगूठे के निशान को फिर से अपलोड कर सकते हैं।

नीट परीक्षा का पैटर्न-

नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगी। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी। पेपर में कुल 240 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा पत्र को 2 भागों में विभाजित किया जाएगा। परीक्षा 960 अंकों की होगी।

ये भी पढ़ें:सीनियर रेजिडेंट के 273 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें