सीनियर रेजिडेंट के 273 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एलएचएमसी), नई दिल्ली में 273 सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां नियमित आधार पर तीन वर्षों के लिए की जाएंगी।

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एलएचएमसी), नई दिल्ली में 273 सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां एनीस्थिसिया, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पीडियाट्रिक मेडिसिन, नियोनेटोलॉजी , सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स आदि विभागों में नियमित आधार पर तीन वर्षों के लिए की जाएंगी। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025
आयु सीमा- अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 20 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित (स्क्रीनिंग) परीक्षा और साक्षात्कार/ असेसमेंट के आधार पर चयन किया जाएगा। साक्षात्कार/ असेसमेंट के दौरान अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। इसके अलावा मूल दस्तावेजों के साथ उनकी स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा का प्रारूप- स्क्रीनिंग टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए 60 वेटेज दिया जाएगा। परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी। सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/असेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट परीक्षा और साक्षात्कार/ असेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद 273
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
- एनीस्थिसिया पद 82
- रेडियोडायग्नोसिस पद 15
- पैथोलॉजी पद 11
- कम्यूनिटी मेडिसिन पद 06
- फिजियोलॉजी पद 06
- रेडियोथेरेपी पद 06
- बायोकेमिस्ट्री पद 05
- फार्माकोलॉजी पद 05
- ब्लड बैंक पद 01
- पीडियाट्रिक मेडिसिन पद 33
- नियोनेटोलॉजी पद 06
- सर्जरी पद 14
- ऑर्थोपेडिक्स पद 08
- डर्मेटोलॉजी पद 06
- माइक्रोबायोलॉजी पद 04
- ऑफ्थेमोलॉजी पद 03
- पीएमआर पद 01
- मेडिसिन पद 22
- न्यूरोलॉजी पद 06
- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद 13
- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी आईवीएफ पद 02
- एनाटॉमी पद 07
- फॉरेंसिक मेडिसिन पद 03
- साइकेट्री पद 03
- टी एंड चेस्ट पद 03
- डेंटल पद 02
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/ एमएस/एमडीएस/डीएनबी) किया हो। इसके साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र हो या रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया हो।
आवेदन शुल्क- किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
- कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट (https//lhmc-hosp.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए न्यूज एंड हाईलाइट्स सेक्शन के अंदर Recruitment of Senior Resident on Regular basis (03 years tenure)-2025 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें और आवेदन करने से पहले अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
- नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
- सबसे पहले आवेदित विभाग का नाम लिखें। उसके बाद आवेदन पत्र में आना नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता सहित मांगी गई अन्य व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें।
- अगले चरण में शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें।
- आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में हस्ताक्षर करें।
- भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) एवं अन्य मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें और डाक द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें।
- अभ्यर्थी स्वयं जाकर भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ सीनियर रेजिडेंट अवश्य लिखें।
यहां भेजें आवेदन- निदेशक, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली 110001
महत्वपूर्ण तिथि
साक्षात्कार की तिथि विभागानुसार 03/04/07 अप्रैल 2025
रजिस्ट्रेशन समय सुबह 8 बजे से
रिपोर्टिंग समय सुबह 1000 बजे
साक्षात्कार स्थल कन्वोकेशन हॉल, एलएचएमसी