NEET UG 2025 Application Correction Window starts neet.nta.nic.in How To Make Changes read here NEET UG 2025: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, जानें क्या बदलाव कर सकते हैं और क्या नहीं, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 Application Correction Window starts neet.nta.nic.in How To Make Changes read here

NEET UG 2025: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, जानें क्या बदलाव कर सकते हैं और क्या नहीं

NEET UG Correction windowछ नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं। अब एनटीए ने नीट यूजी में करेक्शन के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। करेक्शन विंडो सिर्फ 11 मार्च तक खुली है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG 2025: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, जानें क्या बदलाव कर सकते हैं और क्या नहीं

नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं। अब एनटीए ने नीट यूजी में करेक्शन के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। करेक्शन विंडो सिर्फ 11 मार्च तक खुली है। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरने में कोई गलती हुई हो, तो करेक्शन कर ककते हैं?

किन चीजों को आप एडिट कर सकते हैं, यानी अगर आपकी इन सेक्शन में कोई गलती हुई है, तो आप सिर्फ इन सेक्शन में अपनी डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं।

नीट यूजी फॉर्म में आप अपने पिता का नाम, उनकी क्वालीफिकेशन या फिर उनकी व्यवसाय आदि में बदलाव कर सकते हैं, अगर फॉर्म भरते समय ये आपसे गलत हुए हों तो इनमें तुरंत बदलाव कर लें।

इसी तरह माता के नाम, क्वालीफिकेशन भी बदलाव कर सकते हैं। अगर आपकी 10वीं और 12वीं को कोई एजुकेशन डिटेल्स आपसे गलत हुई हों, तो आप उनमें भी बदलाव कर सकते हैं।

इसी के साथ अगर योग्यता स्टेट्स को भरने में भी कोई करेक्शन करनी हो अभी कर सकते हैं। इसके अलावा कैटेगरी, सब कैटेगरी स्टेट्स, सिग्नेचर में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

एग्जाम फॉर्म में नीट यूजी अटेंप्ट्स की संख्या भी पूछी जाती है, अगर आपने यह गलत भरी है या भरी ही नहीं है, तो इसे भी भर सकते हैं।

इसके अलावा एग्जाम सिटी प्रिफ्रेंस और एग्जाम का मीडियन भी अगर आप बदलना चाहते हैं, तो बदल सकते हैं।

क्या एडिट नहीं हो सकता

क्या आप डायबिटीक हैं?

आपका रेजीडेंट

सालाना पारिवारिक आय

अगर आप अल्पसंख्यक कोटे से संबंधित हैं

रहने का देश

अगर आप परीक्षा के दौरान पारंपरिक पोशाक पहनने का इरादा रखते हैं

तैयारी का तरीका

नाम

डेट ऑफ बर्थ

लिंग

क्या आप अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, महिला उम्मीदवारों के मामले में

नेशनेलिटी

आपको बता दें कि NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जो एक ही पाली में संपन्न होगी। साथ ही, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून 2025 तक घोषित किया जा सकता है।