RBSE 12th Result 2025: आरबीएसई 12वीं साइंस रिजल्ट के बाद टॉप फील्ड्स में बनाएं शानदार करियर
RBSE 12th Science Result 2025: राजस्थान बोर्ड आज 12वीं रिजल्ट 2025 आज जारी होने वाला है। अगर आप भी साइंस के स्टूडेंट हैं और अपना करियर बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं के बाद बहुत सारे बेस्ट साइंस करियर ऑप्शन हैं।

Top Career option for Science Stream: राजस्थान बोर्ड आज 12वीं रिजल्ट 2025 आज जारी होने वाला है। अगर आप भी साइंस के स्टूडेंट हैं और अपना करियर बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं के बाद बहुत सारे बेस्ट साइंस करियर ऑप्शन हैं। 12वीं साइंस (पीसीएम) के बाद इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक/बीआर्क), 12वीं साइंस (पीसीबी) के बाद मेडिकल, पैरा मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा कोर्स के प्रमुख विकल्प होते हैं।
बी.टेक या बीई करके बनें इंजीनियर-
अगर आपका ख्वाब इंजीनियर बनने का है तो आपके पास 4 साल का B.Tech का कोर्स करके इंजीनियर बनने का ऑप्शन है। चार वर्षीय बीटेक / बीई कोर्स के लिए देश की सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा जेईई मेन दे सकते हैं। जेईई मेन स्कोर से देश के ज्यादातर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन हो जाता है।
डॉक्टर बनकर चमकाएं करियर-
डॉक्टर बनने का सपना है तो 12वीं के बाद आपको एमबीबीएस डिग्री कोर्स करना होगा। जो कि ज्यादातर पांच साल का होता है। इसके लिए आपको नीट यूजी परीक्षा देनी होगी। देश भर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नीट यूजी परीक्षा से ही होता है। एमबीबीएस के अलावा अलावा बीएएमस, बीयूएमस, बीएसएमएस और बीएचएमस, बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (बीडीएस) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (बीवीएससी एंड एएच) कोर्सेज में एडमिशन भी नीट यूजी परीक्षा से होंगे।
12वीं के बाद आर्किटेक्ट है अच्छा करियर ऑप्शन
12वीं के बाद जेईई मेन का पेपर-2 देकर आप आर्किटेक्ट बन सकते हैं। एक आर्किटेक्ट वह व्यक्ति होता है जो एक बिल्डिंग, संरचना, और जगह का डिज़ाइन और निर्माण करता है। वे घर, कमर्शियल बिल्डिंग, स्कूल, अस्पताल आदि बिल्डिंग का निर्माण करते हैं। बीआर्क की डिग्री लेकर आप आर्किटेक्ट बन सकते हैं।
बीएससी व बीएससी ऑनर्स
बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स बायोलॉजी, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स, बीएससी ऑनर्स जूलॉजी, बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉटनी, बीएससी ऑनर्स मैथ्स के भी ऑप्शंस हैं। (सीयूईटी यूजी देकर आप डीयू जैसे बड़े विश्वविद्यालयों से यह कोर्स कर सकते हैं)। अगर आप 12वीं के बाद किसी टॉप कॉलेज से बीएससी करते हैं तो आपकी प्लेसमेंट भी बेस्ट कंपिनयों में होगी।
जीपैट (GPAT) देकर आप देश के विभिन्न संस्थानों फार्मेसी डिग्री (बीफार्मा) कर सकते हैं। 4 साल का बीफार्मा डिग्री कोर्स करने के बाद अच्छे जॉब ऑप्शंस हैं।
बैचलर ऑफ एविएशन
जॉब्स ऑप्शन- पायलट, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, एयरोस्पेस इंजीनियर, एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर आदि।
बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
जॉब्स ऑप्शन- बायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, बायोटेक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, साइंस राइटर, टेक्निकल राइटर आदि।