RPSC Admit Card 2025: राजस्थान कृषि अधिकारी परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 अप्रैल को जारी होंगे, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
- Rajasthan Agriculture Officers Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को 17 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आयोग आधिकारिक वेबसाइट एवं SSO Portal पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

RPSC Agriculture Officers Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित जानकारी साझा की गई है। आरपीएससी के द्वारा यह अपडेट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आयोग आधिकारिक वेबसाइट एवं SSO Portal पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डाल कर लॉग इन करना होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को 17 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन रविवार 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर आंसर शीट के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC Agriculture Officers Admit Card 2025: आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।