SSC Stenographer Result 2025 OUT: एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2025 ssc.gov.in पर जारी, Direct Link
- SSC Stenographer Result 2025: एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

SSC Stenographer Result 2025 Sarkari Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 5 मार्च 2024 को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
SSC Stenographer Result 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको SSC Stenographer Grade C & D RESULT 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।
6. इसके बाद आप एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रुप 'सी' और 'डी' परीक्षा 2024 का आयोजन 10 दिसंबर 2024 और 11 दिसंबर 2024 को किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2,006 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा में सफल हुए हैं, वे स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए योग्य हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप 'सी' के 9345 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया है। इसके साथ ही, एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप 'डी' के 26,610 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया है।
सीबीटी क्वालिफाइंग मार्क्स-
1. जनरल- 30 प्रतिशत
2. ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 25 प्रतिशत
3. अन्य सभी कैटेगरी (एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी आदि)- 20 प्रतिशत