application process in Allahabad University completed 129333 students filled form इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी, 1,29,333 छात्रों ने भरा फार्म, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़application process in Allahabad University completed 129333 students filled form

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी, 1,29,333 छात्रों ने भरा फार्म

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार यानी 5 सितंबर को पूरी हो गई। अब आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इविवि प्रशासन ने...

Alakha Ram Singh निज संवाददाता, प्रयागराजSat, 5 Sep 2020 09:26 PM
share Share
Follow Us on
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी, 1,29,333 छात्रों ने भरा फार्म

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार यानी 5 सितंबर को पूरी हो गई। अब आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इविवि प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी तेज कर दी है। उम्मीद है कि जल्द प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम और गाइडलाइन जारी की जाएगी।

दाखिले के लिए शनिवार 12 बजे रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शाम पांच बजे तक देशभर से कुल 1,29,333 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 2,47,010 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 1,29,333 ने अंतिम रूप से फार्म भर दिया है। आईपीएस में 2302, बीएलएलबी में 7979, एलएलबी में 14441, यूजीएटी में 68235, पीजीएटी में 18902, बीएड में 4809, एमएड में 1179, एमबीए में 1548, एलएलएम में 3639 और क्रेट में 6299 ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा होने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी। इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से 11 शहरों में कुल 110 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी है।