CBSE : Schools will have to take admission of students in 11th class without test सीबीएसई : स्कूलों को 11वीं में बिना टेस्ट देना होगा एडमिशन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE : Schools will have to take admission of students in 11th class without test

सीबीएसई : स्कूलों को 11वीं में बिना टेस्ट देना होगा एडमिशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सभी स्कूलों को उन छात्रों का 11वीं में सीधा नामांकन लेना होगा, जिन्होंने उसी स्कूल से दसवीं पास किया है। स्कूल द्वारा छात्रों का ना तो लिखित परीक्षा ली...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 29 June 2021 09:38 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई : स्कूलों को 11वीं में बिना टेस्ट देना होगा एडमिशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सभी स्कूलों को उन छात्रों का 11वीं में सीधा नामांकन लेना होगा, जिन्होंने उसी स्कूल से दसवीं पास किया है। स्कूल द्वारा छात्रों का ना तो लिखित परीक्षा ली जायेगी और ना ही नामांकन लेने से मना किया जायेगा। छात्र के अंक अनुसार स्कूलों को नामांकन लेना है। इसको लेकर सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश भेजा है। बोर्ड के निर्देश की मानें तो 11वीं में स्कूल अपने छात्रों को मना नहीं कर सकते हैं। उन्हें नामांकन लेना होगा। 

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया। बोर्ड द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दसवीं का रिजल्ट 20 जुलाई को दिया जायेगा। छात्रों के सत्र में देरी ना हो, इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को 11वीं में नामांकन लेने की अनुमति दी है। बोर्ड के आदेश के बाद कई स्कूलों ने 11वीं में नामांकन लिया भी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना की बात करें तो प्री बोर्ड अंक के आधार पर 11वीं में नामांकन लिया गया है। नामांकन लेने के बाद 11वीं का सत्र भी शुरू हो चुका है।

प्रोविजनल नामांकन लेना है स्कूलों को: बोर्ड की मानें तो 11वीं में नामांकन अभी प्रोविजनल होगा। रिजल्ट निकलने के बाद दोबारा नामांकन को स्कूल प्रशासन रिवाइज कर सकता है। डीएवी बीएसईबी की मानें तो स्कूल द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गयी है। ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ है। जिन छात्रों का चयन होगा, उन्हें अभी प्रोविजनल नामांकन 11वीं में लिया जायेगा। 

कई स्कूल में सत्र होगा लेट 
कई स्कूल दसवीं बोर्ड के रिजल्ट आने के दूसरे दिन 11वीं नामांकन प्रक्रिया शुरू करेंगे। नॉट्रेडम एकेडमी की बात करें तो स्कूल द्वारा दसवीं रिजल्ट आने के बाद 11वीं नामांकन शुरू किया जायेगा। लोयेला हाईस्कूल में 11वीं का नामांकन फॉर्म सीबीएसई या आईसीएसई के दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन मिलेगा। प्राचार्य ब्रदर सुधाकर ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल वेबसाइट से मिलेगा।