सबसे पहले तीन राजकीय कॉलेज संबद्ध होंगे अटल यूनिवर्सिटी से
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता मिलेगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। अटल यूनिवर्सिटी से...

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता मिलेगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। अटल यूनिवर्सिटी से संबद्ध होने वाले ये तीनों पहले कॉलेज होंगे।
प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल संस्थान अब एक यूनिवर्सिटी से संबद्ध होंगे। इसी मकसद के साथ अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बनाई गई। कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक संबद्धता की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। सबसे पहले प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जाएगी। इनमें प्रतापगढ़, देवरिया और सिद्धार्थनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन प्रत्येक कॉलेज में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं। इन कॉलेजों से एमबीबीएस पास करने वाले छात्रों को अटल बिहरी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रयागराज के एक निजी कॉलेज ने भी संबद्धता के लिए आवेदन किया है।
कुलपति डॉ. एके सिंह ने कहा कि अटल यूनिवर्सिटी से प्रदेश के सभी मेडिकल संस्थानों के जुड़ने से छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। एक समय पर प्रवेश होंगे। परीक्षाएं भी सभी की तय वक्त पर होंगी। परीक्षा परिणाम भी एक साथ घोषित किए जाएंगे।