Govt Jobs 2024: सोमवार से लेकर आने वाले रविवार तक, RRC, UPSC, RPSC जैसे संस्थानो में चल रही है सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया
सरकारी नौकरी की चाहत रखतें हैं तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन और क्या है भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Govt Jobs 2024: भारत में सामाजिक प्रतिष्ठा, नौकरी की सुरक्षा और रिटायरमेंट के बाद के मिलने वाले लाभों के कारण आज के युवाओं के बीच सरकारी नौकरियों के लिए काफी मांग हैं। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए उन सरकारी नौकरियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं किन संस्थानों में निकली है सरकारी नौकरी।
असिस्टेंट के पद के लिए NIACL में भर्ती
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) संगठन में असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से 15 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 से 30 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
RPSC में सीनियर टीचर्स के पदों पर भर्ती
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और अन्य जैसे विभिन्न विषयों के लिए सीनियर टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करन चाहते हैं वह 6 फरवरी से 6 मार्च, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें, भर्ती के माध्यम से कुल 374 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 होनी चाहिए।
TNPSC में निकली भर्ती
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 6,244 पद भरे जाने हैं। योग्य उम्मीदवार टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 फरवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
RRC ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती
रेलवे भर्ती सेल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे (RRC ECR) ने ecr. Indianrailways.gov.in पर कुल 56 स्पोर्ट्सपर्सन रिक्तियों के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2024 है। वहीं असम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, लाहौल और स्पीति जिलों, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह और हिमाचल प्रदेश में चंबा जिलों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख11 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
UPSC भर्ती
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट डायरेक्टर के 69 पदों पर भर्ती निकली है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री ले चुके उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट atupsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई थी और 15 फरवरी (रात 11:59 बजे तक) तक चलेगी।