PRSU Exam 2022: State University annual BA BSc examinations from May 20 PRSU Exam 2022: राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2022: State University annual BA BSc examinations from May 20

PRSU Exam 2022: राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से

PRSU Exam 2022: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम जारी कर दिया

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSun, 8 May 2022 07:20 AM
share Share
Follow Us on
PRSU Exam 2022: राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से

PRSU Exam 2022: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक तीनों वर्ष की परीक्षाएं 24 दिन में संपन्न होंगी। परीक्षा का समापन 13 जून को होगा। केंद्रों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।

पहले दिन बीए हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली 11 से दो बजे तक, तृतीय पाली 3 से 6 बजे होगी। स्नातक के तीनों वर्षों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में तकरीबन सवा चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

परीक्षाएं मंडल के (प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशाम्बी और फतेहपुर) के केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। चारों जनपदों के 652 महाविद्यालय विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

विदित हो कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष परीक्षाएं, प्रवेश और रिजल्ट काफी प्रभावित हो गए थे। सत्र को पटरी पर लाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक, प्रोफेशनल और विधि पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर परीक्षा 12 से 27 मार्च के बीच संपन्न करा लिया था।