WBBSE WB Board 10th Result 2023: पश्चिम बंगाल दसवीं क्लास रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक
WBBSE WB Board 10th Result 2023: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( डब्ल्यूबीबीएसई ) कक्षा 10वीं का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी कर दिया। रिजल्ट WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर चेक किया जा स

WBBSE WB Board 10th Result 2023: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( डब्ल्यूबीबीएसई ) कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। नतीजे WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org , wbbse.wb.gov.in या wb.allresults.nic.in , wbresults.nic.in पर रोल नंबर डालकर चेक किए जा सकते है। पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2023 यहां चेक करें- Direct Link
WB Madhyamik Result 2023:इस साल टॉप 10 में 118 उम्मीदवार हैं। पहली रैंक पर 1 उम्मीदवार, दूसरी रैंक पर 2 और 3तीसरी रैंक पर 6 उम्मीदवार हैं, इस तरह 118 उम्मीदवारों ने टॉप 10 पॉजिशन हासिल की हैं। इस साल 86.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले साल से अधिक है। इस साल WB Madhyamik Result 2023 में 565428 उम्मीदवार पास हुए हैं।
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी दर्ज किया गया है। पास प्रतिशत में थोड़ी कमी आई है। वर्ष 2022 में कुल पास प्रतिशत 86.60 प्रतिशत दर्ज किया गया था। रैंक 1 पर 1 छात्र, रैंक 2 पर 2 छात्र और रैंक 3 पर 6 छात्र रहे हैं।
इसके अलवा रिजल्ट लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com/बोर्ड रिजल्ट पेज पर भी चेक कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित की गई थी। कुल 6,98,628 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत किया गया था।