1500+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
- आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।
बिहार में 1240 पदों पर अवसर
बिहार तकनीकी सेवा आयोग, स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग (कारा), पटना, बिहार के अंतर्गत एक्स-रे टेक्निशियन के 1240 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नियमित आधार पर होगी। आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एक्स-रे टेक्निशियन, कुल पद 1240
(विभाग के अनुसार रिक्ति पदों की संख्या)
स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना, पद 1232
गृह विभाग (कारा), पटना, बिहार, पद 08
योग्यता (दोनों पद) भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी और जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट/10+2 उत्तीर्ण हो।
एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा/स्नातक हो। संबंधित क्षेत्र में प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
वेतनमान- 5200 से 20,200 रुपये। (ग्रेड-पे 2800)
आयु सीमा- न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर होगी। अधिकतम आयु में महिलाओं, बीसी वर्ग/ ईबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025
आवेदन शुल्क- 600 रुपये देय होगा। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
असिस्टेंट कमांडेंट के 357 पदों पर भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश के पांच अर्द्धसैनिक बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के 357 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। सीआरपीएफ में सर्वाधिक 204 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा-2025 के जरिए की जाएंगी। इस पद के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन योग्य हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 (शाम छह बजे तक) निर्धारित की गई है।
योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
बीएचईएल करेगा ग्रेजुएट, टेक्निशियनअप्रेंटिस की भर्ती
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएएल), झांसी ने अप्रेंटिस के 5 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अप्रेंटिस की भर्ती के लिए निकली हैं। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भविष्य में पदों की संख्या में परिवर्तन संभव है। उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में वरीयता दी जाएगी। पात्र अभ्यर्थी बीएचईएएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ डिग्री हो।
आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी। अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
स्टाइपेंड संस्थान द्वारा तय होगा।
आवेदन शुल्क शुल्क देय नहीं है।
एग्जिक्यूटिव के छह पदों पर जल्द ऑनलाइन आवेदन करें
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) अनुबंध के आधार पर सी-पेस एग्जिक्यूटिव के छह पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति गुरुग्राम, मानेसर में होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
एग्जिक्यूटिव, कुल पद 06
योग्यता- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सदस्य हो साथ ही दो वर्ष कार्य अनुभव हो।
वेतनमान- 40,000 से 56,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया- संस्थान द्वारा तय किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- कोई शुल्क देय नहीं है।
एग्जिक्यूटिव समेत पांच पदों के लिए फॉर्म भरें
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) ट्रस्ट ने एग्जिक्यूटिव के चार और सीनियर एग्जिक्यूटिव के एक पद पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र और बायोडाटा 26 मार्च 2025 तक डाक द्वारा तय पते पर भेज दें।
योग्यता पदानुसार एलएलबी /सीए/ एमबीए या एमकॉम हो। तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान 70,000 से 80,000 रुपये।
आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष से कम हो।
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर
आवेदन शुल्क कोई शुल्क देय नहीं है।
यहां भेजें आवेदन- महाप्रबंधक, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास, टावर-बी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली।