UKPSC admit card: राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
UKPSC RO: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एंट्री के लिए एडमिट कार्ड ही दिया जाएगा। इसके अलावा कोई और अलग से डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बुधवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति का आयोजन चार मई-2025 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के दो जनपदों हरिद्वार नगर एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग की ओर से वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समूह ‘ख’ के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है। इसके लिए सितंबर में रजिस्ट्रेशन किए गए थे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां दिए गए https://ukpscnet.in/rec/exam.html#/0g1/admit-card-login लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आप आसानी से अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी जानकारी डालकर सब्मिट करें
एडमिट कार्ड का भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।