4 killed, 7 injured in a fierce collision between a Bolero and a container, mob sets the truck on fire छत्तीसगढ़ में बोलेरो-कंटेनर की भीषण भिड़ंत में 4 की मौत, अन्य 7 घायल; भीड़ ने ट्रक में लगाई आग, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़4 killed, 7 injured in a fierce collision between a Bolero and a container, mob sets the truck on fire

छत्तीसगढ़ में बोलेरो-कंटेनर की भीषण भिड़ंत में 4 की मौत, अन्य 7 घायल; भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

  • चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सरगुजाWed, 26 Feb 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में बोलेरो-कंटेनर की भीषण भिड़ंत में 4 की मौत, अन्य 7 घायल; भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बोलेरो-कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। वाहन में बच्चे को मिलाकर 9 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

1 महिला, 1 बच्चा और 2 पुरुष की हुई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के सीतापुर थाना में नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर-मंगारी गांव के पास दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई थी। बोलेरो के अंदर फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:मेकअप आर्टिस्ट ने प्रेमी का घोंटा गला, लिव इन पार्टनर का मर्डर कर पहुंची थाने

भीड़ ने वाहन को आग के हवाले किया

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी, जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया है। पुलिस ने सभी शवों को पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को मरच्युरी भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों के ठीक होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना वाहनों की स्पीड अधिक थी।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।