Chhattisgarh girl was gang raped in the name of exorcism gets pregnant छत्तीसगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की से गैंगरेप, बच्चे के जन्म के बाद हुआ खुलासा, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh girl was gang raped in the name of exorcism gets pregnant

छत्तीसगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की से गैंगरेप, बच्चे के जन्म के बाद हुआ खुलासा

  • एक बच्चे को जन्म देने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जशपुरTue, 18 March 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की से गैंगरेप, बच्चे के जन्म के बाद हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक पहाड़ी कोरवा लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़-फूंक करने के नाम पर पहाड़ी कोरवा लड़की को हवश का शिकार बनाया। लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर पहले बेहोश किया और फिर उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों के दुष्कर्म से युवती प्रेगनेंट हो गई थी। एक बच्चे को जन्म देने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

SDOP दिलीप कोसले ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में एक 28 वर्षीय अविवाहित आदिवासी युवती ने 17 मार्च को बगीचा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। वह घर-गृहस्थी का काम करती है। पिछले साल उसके पेट में अचानक दर्द उठा तो वह मेडिकल दुकान से दवाई लेकर खा रही थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। युवती ने अपने पेट दर्द की परेशानी को जुलाई 2024 में परिचित दिलेश्वर यादव को बताई थी, तब उसने जड़ी-बूटी वाला दवाई बनवाकर देने की बात कही थी।

पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया था

25 जुलाई 2024 की शाम 7 बजे दिलेश्वर यादव घर के पास पीड़िता से मिला और बताया कि जड़ी-बूटी वाली दवाई तैयार है। पीड़िता को धाम (पूजा-पाठ वाला स्थल) के पास ही जाकर दवाई पीने की बात कही और आरोपी अपनी स्कूटी में बैठाकर युवती को एक झोपड़ीनुमा धाम के पास ले गया। वहां किशोर पण्डा पहले से मौजूद था। युवती को एक गिलास दिया, जिसमें पानी के साथ दवा होने की बात कही। युवती उसे पी गई फिर नशा जैसे लगने लगा और वह जमीन में गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती को धमकी दी कि किसी को इस बात की जानकारी नहीं देना। डर की वजह से युवती ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी।

दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया

दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने 28 फरवरी 2025 को अंबिकापुर के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में एफआईआर कराई गई है। पुलिस ने 2 आरोपी किशोर पण्डा और दिलेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।