Naxals treasure found in Chhattisgarh, four Maoists surrendered छत्तीसगढ़ में मिला नक्सलियों का रखा खजाना, एक इनामी समेत चार माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Naxals treasure found in Chhattisgarh, four Maoists surrendered

छत्तीसगढ़ में मिला नक्सलियों का रखा खजाना, एक इनामी समेत चार माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

  • नक्सलियों ने ग्रामीणों और कारोबारियों को डरा-धमका कर लोगों में दहशत फैलाने के लिए पैसा वसूला था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Sourabh Jain भाषा, रायपुर, छत्तीसगढ़Fri, 21 March 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में मिला नक्सलियों का रखा खजाना, एक इनामी समेत चार माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में 30 माओवादियों को ढेर करने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब एक इनामी महिला नक्सली समेत कुल चार नक्सलियों ने सुकमा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के जंगलों में छुपाकर रखे नक्सलियों के एक खजाने को भी ढूंढ निकाला और वहां से लाखों रुपए की नगदी और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

सुकमा में हुए आत्मसमर्पण की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में दो लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले में चार नक्सलियों कलमू आयते (35), नुप्पो रघु (27), मड़कम कोना (22) और सोड़ी लच्छा (27) ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाले हैं, इनमें से नक्सली कलमू आयते 'क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन' की अध्यक्ष थी और उसके सिर पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय व्यवहार, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।

गरियाबंद में मिला नक्सलियों का खजाना

उधर एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने प्रदेश के गरियाबंद जिले में जंगल में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के खजाने को भी ढूंढ निकाला। यहां से उन्होंने आठ लाख रुपए की नकदी और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरीपानी गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई आठ लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के दल को गुरुवार को गश्त के लिए भेजा गया था। इस दल में एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। इस बीच सुरक्षाबलों ने जब पंडरीपानी गांव के जंगल में तलाशी अभियान चलाया तब एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी मिली। जब सुरक्षाबलों ने वहां खुदाई की तब एक सफेद रंग की बोरी के भीतर लगभग पांच किलोग्राम का एक स्टील का डिब्बा मिला, जिसके अंदर आठ लाख रुपए नगद, 13 ज्वलनशील जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और नक्सली साहित्य रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों और कारोबारियों को डरा-धमका कर यह पैसा वसूला था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।