People will get relief from scorching heat in CG, winds will blow in these districts, hail will fall छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत; इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले व होगी बारिश, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़People will get relief from scorching heat in CG, winds will blow in these districts, hail will fall

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत; इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले व होगी बारिश

रायपुर में 30 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर, छत्तीसगढ़Wed, 30 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत; इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले व होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बादलों की आंख मिचौली लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बादल गरजे और बारिश हुई। मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ तेज हवा चलने तथा वर्षा होने की सम्भावना है। वहीं बुधवार 30 अप्रैल को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ तेज हवा तथा ओले गिरने की भी आशंका है। उधर साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले पाँच दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

बीते दिन के मौसम की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश के बिलासपुर व बस्तर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से विशेष रूप से कम रहे, सरगुजा व रायपुर संभागों में सामान्य से कम रहे, जबकि दुर्ग संभाग में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमानों में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

राजधानी रायपुर में 30 अप्रैल को आकाश आंशिक रूप से बादल युक्त रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

रायपुर- 38.5 डिग्री सेल्सियस

बिलासपुर- 38.1 डिग्री सेल्सियस

पेंड्रारोड- 34.5 डिग्री सेल्सियस

अंबिकापुर- 35.8 डिग्री सेल्सियस

जगदलपुर- 33.7 डिग्री सेल्सियस

दुर्ग- 39.4 डिग्री सेल्सियस

मौसम का पूर्वानुमान, कई जिलों में होगी बारिश

1 मई- प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना। इस दौरान बलरामपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में बादल गरजने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

2 मई- प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

3 मई- प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

सिनोप्टिक परिस्थितियां

उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों से ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम पर औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।