prime minister modi inaugurate railway projects in chhattisgarh छत्तीसगढ़ को मोदी की सौगात, 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी; 4 का लोकार्पण किया, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़prime minister modi inaugurate railway projects in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को मोदी की सौगात, 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी; 4 का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के लोगों को रेलवे की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 2695 करोड़ रुपए की लागत वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 4 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम ने मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बिलासपुरSun, 30 March 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ को मोदी की सौगात, 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी; 4 का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के लोगों को रेलवे की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 2695 करोड़ रुपए की लागत वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 4 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए पीएम मोदी ने रविवार को बिलासपुर में बिल्हा के समीप मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इन परियोजनाओं में खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन- 6 किमी), सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन-12 किमी), दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन- 16 किमी), निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन- 23 किमी), भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन- 12 किमी), राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन-31 किमी) और करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन- 8 किमी) शामिल है।

पीएम मोदी ने राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन- 48 किमी), मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर (नई रेल लाइन- 26 किमी), दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग- 37 किमी) तथा छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद) मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे, एनटीपीसी और अन्य उपक्रमों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।