sachin pilot meet kawasi lakhma in raipur jail said will continue fight against misuse of central agencies 'लड़ाई लड़ते रहेंगे', जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़sachin pilot meet kawasi lakhma in raipur jail said will continue fight against misuse of central agencies

'लड़ाई लड़ते रहेंगे', जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे सचिन पायलट

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को रायपुर पहुंचे। यहां जेल पहुंचकर सचिन पायलट ने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 19 March 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
'लड़ाई लड़ते रहेंगे', जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे सचिन पायलट

बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जेल में बंद पार्टी के नेता कवासी लखमा से मिलने जेल पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। पायलट ने कहा कि हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि घोटाले की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार को राजस्व में 2100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

क्या बोले सचिन पायलट

बुधवार को रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा का विरोध करने वालों के साथ भाजपा इस तरह का व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विरोधी नेताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है। इस दौरान सचिन पायलट ने कवासी लखमा को निर्दोष बताते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि न्यायालय से विजय मिलेगी।

इस दौरान सचिन पायलट ने भूपेश बघेल पर हुए केस का उदाहरण देते हुए कहा कि उसको न्यायालय ने केस चलाने लायक नहीं माना था और उसको बाहर फेंक दिया। इस दौरान पायलट ने देवेंद्र यादव का भी उदाहरण दिया। पायलट ने कहा कि उन्हें लगभग 6 महीनों तक जेल में बंद रखा और अंत में सुप्रीम कोर्ट से उनको बेल मिली। पायलट ने कहा कि हम पार्टी की तरफ से, व्यक्तिगत रूप से और संगठन की तरफ से न्यायालयों में लड़ाई लड़ते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।