Ajinkya Rahane Creates History Becomes 1st Indian Cricketer To lead 3 teams in the IPL अजिंक्य रहाणे ने रच दिया इतिहास, बन गए IPL में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane Creates History Becomes 1st Indian Cricketer To lead 3 teams in the IPL

अजिंक्य रहाणे ने रच दिया इतिहास, बन गए IPL में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

  • अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में एक इतिहास रच दिया है। वे जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने उतरे, वैसे ही वे भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने कम से कम तीन टीमों की कप्तानी आईपीएल में की है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
अजिंक्य रहाणे ने रच दिया इतिहास, बन गए IPL में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

अजिंक्य रहाणे शनिवार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने उतरे तो उन्होंने इतिहास रच दिया। वे भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में एक दो नहीं, बल्कि तीन टीमों की कप्तानी की है। अजिंक्य रहाणे से पहले तीन और कप्तानों ने कम से कम तीन टीमों की कप्तानी आईपीएल में की है, जो तीनों ही विदेशी हैं। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी जल्द जुड़ने वाला है। वे दो टीमों के कप्तान रहे हैं और एक नई टीम की कप्तानी इस बार करने वाले हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने से पहले अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी भी की है। अजिंक्य रहाणे का ये बतौर कप्तान आईपीएल में 26वां मैच था। वे 2018 और 2019 में 24 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, जबकि 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान एक मैच में रहे थे। इसके अलावा अन्य कोई भारतीय कप्तान अब तक तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी नहीं कर पाया है। श्रेयस अय्यर दूसरे भारतीय बनेंगे, जब पंजाब किंग्स इस सीजन पहला मैच खेलेगी। वे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में आज पहला सुपर संडे, फैंस को मिलेगा मैचों का डबल डोज; धोनी होंगे मैदान में

वहीं, अगर उन अन्य तीन कप्तानों की बात करें, जिन्होंने तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी की है तो उनमें महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। कुमार संगकारा ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी 2010 सीजन में 13 मैचों में की। इसके बाद 25 मैचों में वे डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रहे। 2013 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे थे। महेला जयवर्धने ने एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), 13 मैचों में कोच्चि टस्कर्स केरला और 16 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी की। स्टीव स्मिथ ने एक मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 15 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की।