Ajinkya Rahane Smashes the first First in IPL 2025 During KKR vs RCB Clash Breaks Suresh Raina Record Equals Chris Gayle अजिंक्य रहाणे ने ठोकी IPL 2025 की पहली फिफ्टी, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड; कर ली गेल की बराबरी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane Smashes the first First in IPL 2025 During KKR vs RCB Clash Breaks Suresh Raina Record Equals Chris Gayle

अजिंक्य रहाणे ने ठोकी IPL 2025 की पहली फिफ्टी, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड; कर ली गेल की बराबरी

  • KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आईपीएल 2025 की पहली फिफ्टी ठोकी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
अजिंक्य रहाणे ने ठोकी IPL 2025 की पहली फिफ्टी, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड; कर ली गेल की बराबरी

आईपीएल 2025 का शनिवार को आगाज हो गया। आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टक्कर हुई। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का आरसीबी के सामने बल्ला गरजा। उन्होंने वन डाउन उतरने के बाद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। रहाणे ने 25 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनके आईपीएल करियर की 31वीं फिफ्टी है।

रहाणे ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक (4) पहले ओवर में ही जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। इसके बाद, रहाणे ने सुनील नरेन (26 गेंदों में 44) के साथ बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप की। रहाणे ने अपनी पारी के दौरान सुरेश रैना और अंबाती रायडू का रिकॉर्ड तोड़ा। वह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। रहाणे आरसीबी के सामने 741 रन बना चुके हैं जबकि रैना ने 708 और रायडू ने 728 रन जुटाए। दोनों अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:शाहरुख के संग विराट ने किया डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

861 - डेविड वॉर्नर

838 - एमएस धोनी

741 - अजिंक्य रहाणे

728 - अंबाती रायडू

708 - सुरेश रैना

ये भी पढ़ें:KKR ने अय्यर की बजाय रहाणे को क्यों चुना अपना कप्तान? CEO ने बताया कारण

कर ली क्रिस गेल की बराबरी

वहीं, रहाणे ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेल ने भी आईपीएल में 31 अर्धशतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया। आईपीएल में सर्वाधिक फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 62 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में 55 फिफ्टी ठोकने का कमाल किया है।