batter Kane Williamson becomes the first New Zealand batter to score 19000 international runs during nz vs sa केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, पूरे किए 19 हजार रन; ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़batter Kane Williamson becomes the first New Zealand batter to score 19000 international runs during nz vs sa

केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, पूरे किए 19 हजार रन; ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने

  • न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, पूरे किए 19 हजार रन; ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने

केन विलियमसन ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केन विलियमसन ने 94 गेंद में 102 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने 105 टेस्ट मैचों में 9276 रन, 172 वनडे मैचों में 7149* रन और 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2575 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन को 19 हजार रन पूरे करने के लिए 27 रनों की जरूरत थी और उन्होंने कुछ ही गेंदों के अंदर इस आंकड़े को छू लिया था। 2010 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले केन विलियमसन ने पिछले कुछ सालों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक हैं। उन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और अहमदाबाद में शतक लगाया। विलियमसन के नाम वनडे में 14 शतक हैं।

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान भी रहे। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। वे 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे। न्यूजीलैंड ने 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18199 रन बनाए हैं।

ब्रेंडन मैकुलम 14676 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2015 के वनडे विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी। मैकुलम वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं। मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 13463 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें:फाइनल से पहले टेंशन में भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को पैर में लगी थी भयंकर चोट

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद कहा तेज हवा चल रही है तो ओस पड़ने की उम्मीद नहीं है। पिछले मैच में अलग परिस्थितियां थीं लेकिन यहां की परिस्थितियों से हम परिचित हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा हम बहुत चिंतित नहीं हैं। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमें महत्वपूर्ण क्षणों में जीत हासिल करने के लिए अच्छी शुरुआत करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव। एकादश में मेरी वापसी हुई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |