Cooper Connolly approved as replacement for Matthew Short in Australia squad ahead Champions Trophy Semifinal vs India चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तूफानी ओपनर हुआ टीम से बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cooper Connolly approved as replacement for Matthew Short in Australia squad ahead Champions Trophy Semifinal vs India

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तूफानी ओपनर हुआ टीम से बाहर

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। ट्रैविस हेड के साथी ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तूफानी ओपनर हुआ टीम से बाहर

ICC Champions Trophy 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक नए जोड़ीदार के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़ेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वैसे तो मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, लेकिन उस खिलाड़ी को शायद प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को रिप्लेसमेंट के तौर पर चाहा था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कूपर कोनोली को मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में अप्रूव कर दिया है। टूर्नामेंट के बीच में टीम में बदलाव तभी होता है, जब आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी उसे अप्रूव करती है। इस केस में भी यही हुआ है। ट्रैविस हेड के साथ 4 मार्च को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पारी की शुरुआत युवा ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क करते हुए नजर आ सकते हैं। एक और विकल्प ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन हार्डी के रूप में भी है। अब देखना ये होगा कि वे किसके साथ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:AUS के खिलाफ सेमीफाइनल को लेकर क्या है भारत का प्लान, रोहित ने जीत के बाद बताया

21 साल के कूपर कोनोली तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, उनको गेंदबाज के तौर पर एक भी विकेट नहीं मिला, जबकि कुल मिलाकर उन्होंने 14 रन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं। मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के टीम के आखिरी लीग मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी। वे बल्लेबाजी के दौरान असहज नजर आए थे। वे जल्द ठीक नहीं होंगे। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिप्लेसमेंट का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जैम्पा और कूपर कोनोली