CSK vs RCB Highlights: आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत; CSK को 50 रनों से हराया CSK vs RCB Live Score IPL 2025 Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru match MA Chidambaram Stadium 28 March - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटCSK vs RCB Highlights: आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत; CSK को 50 रनों से हराया

CSK vs RCB Highlights: आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत; CSK को 50 रनों से हराया

CSK vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में 50 रनों से हराकर टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीता। आरसीबी ने चेन्नई को उन्हीं के घर पर 17 साल बाद हराया है।

CSK vs RCB Highlights: आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत; CSK को 50 रनों से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Fri, 28 Mar 2025 11:20 PM
हमें फॉलो करें

CSK vs RCB Highlights: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 विकेट से हराया। आरसीबी की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम चेन्नई का किला भी भेदने में कामयाब रही है क्योंकि उन्होंने सीएसके को उन्हीं के घर पर 17 साल के लंबे अरसे बाद हराया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 146 ही रन बना सकी। आरसीबी के लिए हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

CSK 146/8 (20)

RCB 196/7 (20)

28 Mar 2025, 11:20:03 PM IST

CSK vs RCB Live Score: आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला

CSK vs RCB Live Score: 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 146 ही रन बोर्ड पर लगा पाई। आखिरी ओवर में धोनी ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे। सीएसके को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई में जीत दर्ज की।

28 Mar 2025, 10:53:14 PM IST

CSK vs RCB Live Score: सीएसके को 7वां झटका, धोनी मैदान पर

CSK vs RCB Live Score: 16वें ओवर में लिविंगस्टोन ने अश्विन को आउट कर सीएसके को 7वां झटका दे दिया है। हालांकि चेन्नई के फैंस खुश हैं क्योंकि माही मैदान पर उतर चुके हैं।

28 Mar 2025, 10:38:54 PM IST

CSK vs RCB Live Score: यश दयाल ने दिए सीएसके को दो झटके

CSK vs RCB Live Score: 13वें ओवर में यश दयाल ने रचिन रविंद्र और शिवम दुबे को आउट कर सीएसके की कमर तोड़ दी है। अब आरसीबी ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। आरसीबी जीत से 4 विकेट दूर है।

28 Mar 2025, 10:31:24 PM IST

CSK vs RCB Live Score: 48 गेंदों पर 122 रनों की दरकार

CSK vs RCB Live Score: सीएसके को आखिरी 8 ओवर में 122 रनों की दारकर है। उनके पास 6 विकेट बाकी है।

28 Mar 2025, 10:14:00 PM IST

CSK vs RCB Live Score: सीएसके 50 के पार, लिविंगस्टोन ने दिया चौथा झटका

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका लियाम लिविंगस्टो ने सैम कुर्रन को 9वें ओवर में आउट करके दिया। सीएसके ने 52 के स्कोर पर एक और विकेट खोया।

28 Mar 2025, 09:42:30 PM IST

CSK vs RCB Live Score: गायकवाड़ नहीं खोल पाए खाता

CSK vs RCB Live Score: जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में सीएसके को दो झटके दिए। त्रिपाठी के बाद उन्होंने गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया।

28 Mar 2025, 09:37:49 PM IST

CSK vs RCB Live Score: हेजलवुड ने दिया त्रिपाठी को झटका

CSK vs RCB Live Score: 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। अब रचिन रविंद्र का साथ देने ऋतुराज गायकवाड़ आए है।

28 Mar 2025, 09:07:27 PM IST

CSK vs RCB Live Score: पथिराना की लाजवब गेंदबाजी

CSK vs RCB Live Score: 19वें ओवर में बेबी मलिंगा ने मात्र एक रन खर्च कर दो विकेट निकाले, इस ओवर से आरसीबी की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीदें लगभग-लगभग खत्म हो गई है।

28 Mar 2025, 08:56:47 PM IST

CSK vs RCB Live Score: पाटीदार की कप्तानी अर्धशतक

CSK vs RCB Live Score: रजत पाटीदार ने टीम की कमान संभाली और 30 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। कप्तान की नजरें अब टीम को 200 पार ले जाने पर होगी। इस बीच जितेश शर्मा के रूप में टीम को पांचवा झटका 172 के स्कोर पर लगा।

28 Mar 2025, 08:48:06 PM IST

CSK vs RCB Live Score: नूर ने उखाड़ा लिविंगस्टोन का डंडा

CSK vs RCB Live Score: 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद नूर अहमद ने अगली गेंद पर लिविंगस्टोन का डंडा उखाड़ा। आरसीबी को 145 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। टीम की नजरें 200 के स्कोर को छूने पर होगी।

28 Mar 2025, 08:39:14 PM IST

CSK vs RCB Live Score: पाटीदार ने जडेजा को धोया, बटोरे 15 रन

CSK vs RCB Live Score: रजत पाटीदार ने रविंद्र जडेजा के 14वें ओवर में 15 रन बटोरे। आरसीबी को कुछ और ऐसे ही ओवरों की दरकार है।

28 Mar 2025, 08:32:45 PM IST

CSK vs RCB Live Score: कोहली लौटे पवेलियन

CSK vs RCB Live Score: कोहली की संघर्षपूर्ण पारी पर नूर अहमद ने पूर्ण विराम लगाया। विराट 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। मिड विकेट में रचिन रविंद्र ने उनका आसान सा कैच लपका।

28 Mar 2025, 08:23:33 PM IST

CSK vs RCB Live Score: कोहली ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया

CSK vs RCB Live Score: 11वां ओवर लेकर आए पथिराना ने पहली गेंद कोहली के हेल्मेट पर मारी, जिसके बाद विराट ने एक छक्का और एक चौका लगाकर उन्हें करारा जवाब दिया।

28 Mar 2025, 08:20:59 PM IST

CSK vs RCB Live Score: रजत पाटीदार ने खोले हाथ

CSK vs RCB Live Score: आरसीबी की आधी पारी हुई समाप्त, 2 विकेट के नुकसान पर टीम के 93 रन। कोहली 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर मौजूद। पाटीदार ने नूर अहमद की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की।

28 Mar 2025, 08:15:05 PM IST

CSK vs RCB Live Score: 9 ओवर के बाद आरसीबी 83/2

CSK vs RCB Live Score: सॉल्ट और पडिक्कल के आउट होने के बाद आरसीबी की रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। पाटीदार 3 तो कोहली 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली को अब रन बनाने का जिम्मा उठाना होगा। वह 20 गेंदें खेल चुके हैं और 1 ही चौका लगाया है।

28 Mar 2025, 08:04:40 PM IST

CSK vs RCB Live Score: सॉल्ट गए तो पडिक्कल ने आकर मचाई तबाही

CSK vs RCB Live Score: सॉल्ट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए देवदत्त पडिक्कल ने रनों की रफ्तार कम होने नहीं दी। जडेजा के 7वें ओवर में उन्होंने 15 रन बटोरे। वह 11 गेंदों पर 24 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

28 Mar 2025, 07:59:32 PM IST

CSK vs RCB Live Score: धोनी की बिजली से तेज स्टंपिंग, सॉल्ट आउट

CSK vs RCB Live Score: पांचवां ओवर लेकर आए नूर अहमद की आखिरी गेंद पर सॉल्ट गच्चा खा गए और विकेट के पीछे खड़े धोनी ने चीते सी रफ्तार दिखाकर सॉल्ट के स्टंप्स उड़ाए। सॉल्ट हक्के बक्के रह गए। वह 32 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

28 Mar 2025, 07:43:44 PM IST

CSK vs RCB Live Score: कोहली आउट होने से बचे

CSK vs RCB Live Score: विराट कोहली तीसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू होने से बचे। खलील के साथ चेन्नई ने ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ी अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। इस बीच खलील ने कप्तान के साथ धोनी को भी रिव्यू के लिए मना लिया था लेकिन अंपायर का फैसला कायम रहा।

28 Mar 2025, 07:34:42 PM IST

CSK vs RCB Live Score: बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी ने पहले ओवर में 9 रन बनाए।

28 Mar 2025, 07:24:14 PM IST

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई और आरसीबी ने किए बदलाव

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए नाथन एलिस की जगह मथीषा पथिराना को उतारा है। वहीं आरसीबी ने रसिख सलाम दर की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है। चेन्नई और बेंगलुरू दोनों ने अपने शुरुआती मैच जीते हैं ।

28 Mar 2025, 07:20:09 PM IST

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

28 Mar 2025, 07:19:21 PM IST

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

CSK vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

28 Mar 2025, 07:18:03 PM IST

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

28 Mar 2025, 07:05:23 PM IST

CSK vs RCB Live Score: चेपक में आरसीबी vs सीएसके:

CSK vs RCB Live Score:

2008 - 14 रन से जीता

2010 - 5 विकेट से हारा

2011 - 21 रन से हारा

2011 - 58 रन से हारा

2012 - 5 विकेट से हारा

2013 - 4 विकेट से हारा

2015 - 24 रन से हारा

2019 - 7 विकेट से हारा

2024 - 6 विकेट से हारा

28 Mar 2025, 05:52:37 PM IST

CSK vs RCB Live Score: आरसीबी की संभावित XI

CSK vs RCB Live Score: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

28 Mar 2025, 05:44:14 PM IST

CSK vs RCB Live Score: भुवनेश्वर कुमार भी चोट से परेशान

CSK vs RCB Live Score: भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि भुवनेश्वर कुमार ने मैच से दो दिन पहले गेंदबाजी की और उन्हें अच्छा महसूस हुआ। भुवनेश्वर ने मैच की पूर्व संध्या पर थोड़ी देर गेंदबाजी भी की। हालांकि, आरसीबी उनके साथ कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी।

28 Mar 2025, 05:12:51 PM IST

CSK vs RCB Live Score: सीएसके की संभावित XI

CSK vs RCB Live Score: राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद

28 Mar 2025, 04:57:54 PM IST

CSK vs RCB Live Score: मथीशा पथिराना आज का मैच भी नहीं खेलेंगे

CSK vs RCB Live Score: मथीशा पथिराना आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह चोट से जूझ रहे हैं। मुंबई के खिलाफ भी वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

28 Mar 2025, 04:12:23 PM IST

CSK vs RCB पिछले 5 मैचों में टॉस और रिजल्ट

CSK vs RCB Live Score: 2024- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग- मैच 6 विकेट से हारे

2024- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग- मैच 27 रन से हारे

2023- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 8 रन से हारे

2022- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 23 रन से हारे

2022- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 13 रन से हारे

28 Mar 2025, 03:00:04 PM IST

CSK vs RCB Live Score: चेन्नई वर्सेस बेंगलुरु हेड टू हेड

CSK vs RCB Live Score: आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी की भिड़ंत कुल 33 बार हुई है, जिसमें 21 मैच जीतकर चेन्नई ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं आरसीबी के हाथ 11 ही जीत लगी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो तीन जीत के साथ यहां भी चेन्नई बेंगलुरु से आगे है।

28 Mar 2025, 02:26:17 PM IST

CSK vs RCB Live Score: सदर्न डर्बी के लिए मंच तैयार

CSK vs RCB Live Score: साउथ इंडिया की दो सबसे बड़ी आईपीएल टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |