डेविड मिलर के साथ फिर घटी T20 World Cup 2024 फाइनल जैसी घटना, लेकिन इस बार अक्षर पटेल ने किया करिश्मा
- डेविड मिलर के साथ एक बार फिर से T20 World Cup 2024 फाइनल जैसी घटना घट गई। वे हार्दिक पांड्या के खिलाफ छक्का जड़ने के चक्कर में फिर से बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इस बार अक्षर पटेल ने कैच पकड़ा।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ फिर से वही घटना घट गई, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में घटी थी। उस समय भी डेविड मिलर के सामने भारतीय टीम थी और टीम के गेंदबाज हार्दिक पांड्या थे और इस बार सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी उनके सामने भारतीय टीम थी और टीम के गेंदबाज हार्दिक पांड्या था। यहां तक कि नतीजा भी वैसा ही रहा। डेविड मिलर यहां पर भी बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए, जैसे वे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हुए थे। हालांकि, इस बार जो बाउंड्री लाइन पर करिश्मा किया, वह सूर्यकुमार यादव ने नहीं, बल्कि अक्षर पटेल ने किया।
दरअसल, डेविड मिलर टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए। ऐसा ही उनके साथ दूसरे टी20 मैच में हुआ, जब वे हार्दिक पांड्या के खिलाफ छक्का जड़ने के लिए गए और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। टी20 विश्व कप फाइनल में डेविड मिलर का कैच सूर्या ने पकड़ा था और इस बार अक्षर पटेल ने अपने एथलेटिक्स स्किल्स को दिखाया और हवा में छलांग लगाकर छक्के के लिए जाता हुआ कैच पकड़ा। आप वीडियो देख सकते हैं।
लगभग इसी अंदाज में डेविड मिलर टी20 विश्व कप के फाइनल में आउट हुए थे। वह भी गेंद लगभग छक्के के लिए जा रही थी। सूर्या ने गेंद को ग्राउंड में पकड़ा, हवा में उछाला और फिर मैदान के बाहर जाने के तुरंत बाद अंदर आए और कैच को कंप्लीट किया। हालांकि, अक्षर पटेल ने ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन कैच वाकई में अक्षर पटेल का शानदार था, क्योंकि हवा में छलांग लगाना और उसी समय गेंद पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात थी और फिर अपने शरीर को कंट्रोल में रखना भी एक अच्छे एथलीट की निशानी होती है। यही अक्षर ने किया और भारत को अहम विकेट दिलाया।