IND vs ENG: ‘मैं इश्क उसका, वो आशिकी है मेरी’…ये है हार्दिक पांड्या का 'पहला प्यार', कुछ यूं किया इजहार
- India vs England: हार्दिक पांड्या ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद अपने 'पहले प्यार' के बारे में बात की।

धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में पुणे के मैदान पर क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। उनके बल्ले से 30 गेंदों में 53 रन निकले, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं। भारत ने 79 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे, जिसके बाद हार्दिक और शिवम दुबे (34 गेंदों में 53) ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की अहम साझेदारी की। भारत ने 181/9 का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
हार्दिक ने पुणे टी20 के बाद अपने 'पहले प्यार' के बारे में बात की और दिल खोलकर इजहार किया। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने क्रिकेट को अपना पहला प्यार और जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा करार दिया। उनका वीडियो बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। हार्दिक जब क्रिकेट के बारे में बात कर रहे तो लगा कि वह कह रहे हैं 'मैं इश्क उसका, वो आशिकी है मेरी'। हार्दिक का कहना है कि वह मैदान पर हमेशा यही सोचकर उतरते हैं कि दर्शकों द्वारा मैच पर खर्च किया गया पैसा पूरी तरह वसूल हो। उन्होंने साल 2016 में इंटनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
ऑलराउंडर ने कहा, ''जब फैंस आते हैं, जब वे नारे लगाते हैं तो इससे मुझे अतिरिक्त मोटिवेशन मिलता है और मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि मुझे इस खेल से बहुत प्यार है। यह मेरी जिंदगी रहा है। यह मेरी प्राथमिकता रहा है। यह मेरा पहला प्यार रहा है। खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता। आपके पहले प्यार की हमेशा दिल में खास जगह होती है।
उन्होंने आगे कहा कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं हमेशा खेल के प्रति बहुत ईमानदार और वफादार रहना चाहता हूं। ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे दर्शकों को एंटरटेन करना बहुत पसंद है और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है, वो पूरी तरह से सार्थक हो। बता दें कि हार्दिक मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने चार पारियों में 103 रन बनाए हैं। वह एक बार नाबाद रहे। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई में होगा।