How CSK Can Still Qualify For IPL 2025 Playoffs After Embarrassing Loss To KKR Here You Know CSK को कैसे मिल सकता है IPL 2025 प्लेऑफ का टिकट? धोनी करेंगे ये कमाल तो हो जाएगा बेड़ा पार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How CSK Can Still Qualify For IPL 2025 Playoffs After Embarrassing Loss To KKR Here You Know

CSK को कैसे मिल सकता है IPL 2025 प्लेऑफ का टिकट? धोनी करेंगे ये कमाल तो हो जाएगा बेड़ा पार

  • CSK को इस सीजन में 8 और मैच खेलने हैं। अगर सीएसके इन 8 में से 7 मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे और आईपीएल के इतिहास में देखा गया है कि 16 अंक के साथ अकसर टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
CSK को कैसे मिल सकता है IPL 2025 प्लेऑफ का टिकट? धोनी करेंगे ये कमाल तो हो जाएगा बेड़ा पार

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। 5 बार की चैंपियन इस टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम लगातार इतने मैच हारी है। वहीं इन 5 में से तीन हार तो उन्होंने चेपॉक के गढ़ में मिली है। ऐसा भी पहली बार हुआ है जब एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके ने हार की हैट्रिक लगाई हो। ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लगा था कि नए कप्तान एमएस धोनी के साथ सीएसके की किस्मत पलट जाेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार, 11 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद उनके पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। आईए समझते हैं सीएसके का प्लेऑफ समीकरण-

ये भी पढ़ें:रहाणे की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, टॉप-5 में बनाई जगह; पर्पल कैप किसके पास?

CSK का प्लेऑफ समीकरण-

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 1 में जीत मिली है। उनको अभी इस सीजन में 8 और मैच खेलने हैं। अगर सीएसके इन 8 में से 7 मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे और आईपीएल के इतिहास में देखा गया है कि 16 अंक के साथ अकसर टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है। वहीं अगर चेन्नई 8 के 8 मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 18 पॉइंट्स हो जाएंगे, फिर तो निश्चित उन्हें नॉकआउट राउंड में जगह मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

कैसा रहा CSK vs KKR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। आखिरी कुछ ओवरों में शिवम दुबे (31) ने कुछ रन बना दिए जिस वजह से टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। केकेआर ने इस स्कोर को 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। सुनील नरेन ने 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।