दपूरे ने अतिरिक्ति स्पेशल ट्रेनों से कमाए 70 करोड़ रुपए
दक्षिण पूर्व रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में 95 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर 70.80 करोड़ रुपए की कमाई की। इन ट्रेनों ने 9 लाख 60 हजार यात्रियों को यात्रा कराई और कुल 1268 फेरे लगाए। यह पिछले वर्ष की...

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे में निरंतर विकास की और कदम बढ़ाते हुए इस वित वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर 70.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने मार्च 2025 के अंतिम दिवस तक दपूरे के विभिन्न रेल मंडलों से 95 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया। इन ट्रेनों ने देशभर के विभिन्न स्टेशनों तक कुल 1268 फेरे लगाए तथा 9 लाख 60 हजार यात्रियों को यात्रा कराया और 70.80 करोड़ रुपए की कमाई की जो पिछले वित वर्ष 2023-24 की तुलना में 234.75 प्रतिशत अधिक है। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे में यात्रियों की भीड़ और पर्यटन को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया। सप्ताहिक द्विसप्ताहिक एवं कुछ ऐसे सीमित अवधि के लिए प्रत्येक दिन चलाए जाने वाले इन अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन से जहां यात्रियों को सहुलिवयत हो रही है वहीं रेलवे को भी मोटी अंक का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।