एमएनएनआईटी में वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज
Prayagraj News - प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 55वीं वार्षिक एथलेटिक मीट-2025 की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मीकांत मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें मार्च पास्ट, ध्वज...

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में 55वीं वार्षिक एथलेटिक मीट-2025 का आगाज शुक्रवार से हो गया है। मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मीकांत मिश्र रहे। अध्यक्षता छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीतम सिंह ने किया। समारोह में मार्च पास्ट, राष्ट्रीय ध्वज फहराना, मशाल प्रज्वलन, शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने सभी कप्तानों से फोन पर बात करके शुभकामनाएं दी। शनिवार को ट्रैक, फील्ड और टीम स्पर्धा आदि प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर प्रो. नितिन सिंह, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. अशुतोष मिश्र, डॉ. विशाल कुमार गौड़, डॉ. शुभ लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।