india batter tilak varma can break pakistan cricketer Babar Azam world record in ICC T20I rankings बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर करने के करीब तिलक वर्मा, अगले मैचों में कर सकते हैं कमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india batter tilak varma can break pakistan cricketer Babar Azam world record in ICC T20I rankings

बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर करने के करीब तिलक वर्मा, अगले मैचों में कर सकते हैं कमाल

  • तिलक वर्मा के पास आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है। वह बाबर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्होंने 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर करने के करीब तिलक वर्मा, अगले मैचों में कर सकते हैं कमाल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा बुधवार को जारी आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा। तिलक वर्मा के पास आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान सीरीज में अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं और तिलक वर्मा के पास हेड से आगे निकलने और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है। यह रिकॉर्ड वर्तमान में पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर दर्ज है, जो 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे।

बाबर ने जनवरी 2018 में ये उपलब्धि हासिल की थी। तिलक वर्मा इस समय 22 साल और 82 दिन के हैं और वह टॉप पर मौजूद ट्रेविस हेड से सिर्फ 23 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। ऐसे में अगर वो अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दोस्ती कहां है अगर अख्तर...गांगुली का बयान हुआ वायरल, शोएब ने भी किया रिएक्ट

बाएं हाथ के बल्लेबाज वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की मौजूदा टी20 सीरीज में नाबाद 19, नाबाद 72 और 18 रन बनाए हैं। वर्मा की 832 अंकों की वर्तमान रेटिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |