दोस्ती कहां है अगर शोएब अख्तर...सौरव गांगुली का बयान हुआ वायरल, तेज गेंदबाज ने भी किया रिएक्ट
- सौरव गांगुली का बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान फ्रेंडशिप कप को लेकर यादें ताजा की है। उनके वीडियो पर शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है।

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी फैंस को रहता है और इस मुकाबले से कुछ सप्ताह पहले एक डॉक्यूमेंट्री ने भारत-पाकिस्तान के मैचों की यादें ताजा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को लेकर अपनी यादें शेयर कर रहे थे, जिसमें उन्होंने शोएब अख्तर का जिक्र किया है, जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी रिएक्ट किया है।
बुधवार को नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पुराने मैचों से जुड़े दिलचस्प किस्से बताते हुए नजर आए। दो मिनट 13 सेकंड के वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1996 के फ्रेंडशिप कप को याद किया, जो कि न्यूट्रल वेन्यू कनाडा में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि भले इसको 'दोस्ती' नाम दिया गया था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में ये नहीं चल रहा था क्योंकि उन्हें शोएब अख्तर की 150 किमी/घंटा की स्पीड की गेंद का सामना करना था।
सौरव गांगुली ने कहा, ''ये सिर्फ नाम का फ्रेंडशिप टूर था, लेकिन जब शोएब अख्तर 150 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद डालने वाला है तो इसमें दोस्ती कहां है?'' पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली के वीडियो कहा, ''दादा आप शानदार हो। भारतीय क्रिकेट आपके बिना अधूरा है।''
गौरतलब है कि फ्रेंडशिप कप 1996 में आयोजित किया गया था और यह कनाडा में आयोजित होने वाली पांच मैचों की वनडे प्रतियोगिता थी। ये 1997 और 1998 में हुआ था। गांगुली ने तीनों संस्करणों में खेला, जबकि अख्तर किसी में भी शामिल नहीं हुए।