India vs Australia Probable Playing 11 Champions Trophy 2025 SemiFinal Ind vs Aus Playing XI India vs Australia Playing XI: कौन किस पर लगाएगा दांव, स्पिनरों से सजी होंगी दोनों टीमें?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Probable Playing 11 Champions Trophy 2025 SemiFinal Ind vs Aus Playing XI

India vs Australia Playing XI: कौन किस पर लगाएगा दांव, स्पिनरों से सजी होंगी दोनों टीमें?

  • India vs Australia Likely Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
India vs Australia Playing XI: कौन किस पर लगाएगा दांव, स्पिनरों से सजी होंगी दोनों टीमें?

India vs Australia Likely Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई के मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। नॉकआउट मुकाबला है तो दोनों ही टीमें चाहेंगी कि उनकी बेस्ट से बेस्ट टीम मैदान पर उतरे। हालांकि, दोनों टीमों में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, पिच नई होगी तो क्या स्पिनर ही खेल में आएंगे या फिर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलेगी? ये देखना भी दिलचस्प होगा।

सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया की, जो लगातार तीन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल खेलने जा रही है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला था, जो कि पिछले मैच में हुआ था। पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम में आए थे। इस तरह भारत के पास दो प्रोपर स्पिनर और एक प्रोपर पेसर के साथ-साथ दो स्पिन ऑलराउंडर और एक पेस ऑलराउंडर था। क्या सेमीफाइनल में भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ टीम जाएगी या फिर किसी तरह से अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है? ये बड़ा सवाल होगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: 25 साल बाद सेमीफाइनल में भिड़ेंगे IND-AUS, दुबई में मचेगा घमासान

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती

वहीं, अगर बात ऑस्ट्रेलिया की टीम की करें तो उनको एक बदलाव मजबूरी में करना ही पड़ेगा, क्योंकि ट्रैविस हेड के जोड़ीदार मैथ्यू शॉर्ट इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपन करते नजर आ सकते हैं। मैथ्यू शॉर्ट गेंदबाजी करा रहे थे। ऐसे में छठा विकल्प कौन होगा? ये सवाल रहेगा। इसके साथ-साथ क्या ऑस्ट्रेलिया फिर से तीन प्रोपर पेसर्स के साथ उतरेगी या फिर दो पेसर और एक और स्पिनर तनवीर सांघा को मौका मिलेगा? ये दो बजे फाइनल होगा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |