प्रियांश की सेंचुरी और पंजाब की जीत में धोनी कनेक्शन, इस वीडियो में सामने आया 'थाला फॉर ए रीजन'
- प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोका। हरप्रीत बरार ने प्रियांश की सेंचुरी और पंजाब की जीत में एमएस धोनी से कनेक्शन ढूंढ निकाला है।

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर तूफानी शतक ठोका। ओपनर प्रियांश ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत पीबीकेएस ने 219/6 का स्कोर बनाया और सीएसके को 201/5 पर रोक दिया। पंजाब टीम को मंगलवार (8 अप्रैल) को 18 रनों से जीत मिली। प्रियांश की सेंचुरी और पंजाब की जीत में स्पिनर हरप्रीत बरार ने एमएस धोनी से कनेक्शन ढूंढ निकाला है। पीबीकेएस ने बुधवार को दिलचस्प वीडियो शेयर किया।
वीडियो में हरप्रीत पूछते हैं कि हम कितने रन से जीते? तभी आवाज आती है 18 रन। इसके बाद कैमरा प्रियांश की जर्सी पर फोकस करता है, जिसपर 18 नंबर लिखा है। हरप्रीत कहते हैं, '18 फॉर ए रीजन'। फिर स्पिनर ने कहा, ''और 8 में से 1 गया तो कितने बचते हैं?'' हरप्रीत यह सवाल पूछने के बाद उंगलियों से 7 का इशारा करते हैं। बता दें कि 'थाला फॉर ए रीजन' दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी से जुड़ा एक ट्रेंड है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम बनते हैं। 'थाला फॉर ए रीजन' को धोनी की सात नंबर की जर्सी से जोड़ा जाता है। फैंस अपने अंदाज में किसी भी चीज को धोनी के जर्सी नंबर से जोड़ देते हैं।
24 वर्षीय प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक कंप्लीट कर लिया था। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड प्लेयर (जिसने इंटरनेशनल डेब्यू) बन चुके हैं। वह दूसरे सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों में यह कारनामा किया था। प्रियांश को सीएसके के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
प्रियांश ने जड़ने के बाद कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं। मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता।’’