रियान पराग ने मैदान कर्मियों के साथ खींची फोटो और फिर फेका फोन…वीडियो वायरल होने के बाद हुए ट्रोल
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। रविवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद उन्होंने गुवाहटी के मैदान कर्मियों के साथ सेल्फी ली, मगर इसके बाद वह फोन को फेंकते हुए नजर आए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। रविवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद उन्होंने गुवाहटी के मैदान कर्मियों के साथ सेल्फी ली, मगर इसके बाद वह फोन को फेंकते हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने फोन को मैदान कर्मियों की ओर ही फेंका जिसे उन्होंने आसानी से लपक लिया, मगर फैंस उनकी इस हरकत से खुश नहीं है और वीडियो के वायरल होने के बाद उनको ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि पराग फोन मैदान कर्मियों को कैच कराने की बजाय उनके हाथ में भी पकड़ा सकते थे।
रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया। इसी के साथ आरआर ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में जीत का खाता खोला। इससे पहले दोनों मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है।
मुंबई को पहले मैच में हराने के बाद उन्हें आरसीबी और आरआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतिश राणा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसका पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई। गायकवाड़ ने 63 रनों की कप्तानी पारी जरूर खेली मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी।