IPL 2025 Points Table after half way 4 Team have 10 10 Points Who is strong contender for Playoffs GT DC PBKS and LSG IPL 2025 का आधा सफर समाप्त, इन चार टीमों के खाते में हैं 10-10 अंक; ठोक दी है प्लेऑफ्स की दावेदारी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points Table after half way 4 Team have 10 10 Points Who is strong contender for Playoffs GT DC PBKS and LSG

IPL 2025 का आधा सफर समाप्त, इन चार टीमों के खाते में हैं 10-10 अंक; ठोक दी है प्लेऑफ्स की दावेदारी

  • IPL 2025 का आधा सफर समाप्त हो गया है। सभी टीमों ने कम से कम सात लीग मैच खेल लिए हैं। इसके बाद चार टीमों के खाते में 10-10 अंक हैं, जबकि एक टीम के खाते में 8, दो टीमों के खाते में 6-6 और तीन टीमों के खाते में 4-4 अंक है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 का आधा सफर समाप्त, इन चार टीमों के खाते में हैं 10-10 अंक; ठोक दी है प्लेऑफ्स की दावेदारी

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के लीग फेज का आधा सफर शनिवार 19 अप्रैल को समाप्त हो गया। शनिवार तक सभी टीमों ने कम से कम 7-7 लीग मैच खेल लिए हैं। टीमों को 14-14 लीग मैच खेलने हैं। हालांकि, दो टीमों ने 8-8 मैच भी खेले हैं। आईपीएल के इस सीजन के आधा सफर तय होने के बाद चार टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में 10-10 अंक हैं। इनमें गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है।

पॉइंट्स टेबल में क्रमशः गुजरात, दिल्ली, पंजाब और लखनऊ पहले से चौथे स्थान पर विराजमान हैं। इन्हीं चार टीमों ने प्लेऑफ्स की दावेदारी भी पेश कर दी है, क्योंकि लखनऊ ने 8 और बाकी टीमों ने सात-सात मैच खेले हैं। अगर ये टीमें बाकी बचे 6 या सात मैचों में से तीन भी मुकाबले जीत जाती हैं तो आसानी से प्लेऑफ का रास्ता तय कर सकती हैं। ऐसे में इन टीमों का दावेदारी अन्य 6 टीमों के मुकाबले पुख्ता लग रही है। पॉइंट्स टेबल में इस समय एक टीम ऐसी है, जिसके खाते में 8 अंक हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान को क्यों मिली शर्मनाक हार? कप्तान ने इस गेंदबाज को बताया जिम्मेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने सात में से चार मैच जीते हैं और टीम 8 अंक हासिल कर चुकी है, जो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। छठे और सातवें नंबर की टीमें यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 6-6 अंक 7-7 मैचों में हासिल किए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैचों में 4 अंक, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7-7 मैचों के बाद 4-4 अंक हासिल किए हैं। राजस्थान इस समय आठवें, एसआरएच नौवें और चेन्नई 10वें नंबर पर विराजमान है। सबसे ज्यादा मुश्किलें राजस्थान रॉयल्स के लिए बढ़ गई हैं, क्योंकि उनको 16 अंकों तक पहुंचने के लिए अब बाकी के 6 मुकाबले जीतने होंगे।

IPL 2025 Points Table

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस75210+0.984
2.दिल्ली कैपिटल्स75210+0.589
3.पंजाब किंग्स75210+0.308
4.लखनऊ सुपर जायंट्स85310+0.088
5.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7438+0.446
6.कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
7.मुंबई इंडियंस7746+0.239
8.राजस्थान रॉयल्स8264-0.633
9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10.चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।