विराट वर्सेस बुमराह में कौन पड़ेगा भारी, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा; कोहली फैन्स को लगेगी मिर्ची
- आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच है। यह इस सीजन का 20वां मैच है। अगर इस मैच में मुंबई की टीम जसप्रीत बुमराह को मौका देती है तो उनका विराट कोहली से मुकाबला होगा।

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच है। यह इस सीजन का 20वां मैच है। अगर इस मैच में मुंबई की टीम जसप्रीत बुमराह को मौका देती है तो उनका विराट कोहली से मुकाबला होगा। विराट और बुमराह की इस टक्कर में बाजी किसके हाथ लगेगी, इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस टक्कर को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है संजय मांजरेकर का दावा?
बेस्ट वर्सेस बेस्ट की टक्कर नहीं
संजय मांजरेकर ने कहाकि बुमराह और विराट के बीच की टक्कर बेस्ट वर्सेस बेस्ट की नहीं है। संजय के मुताबिक जसप्रीत बुमराह फिलहाल अपने पीक पर हैं। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि मुकाबले में वह विराट कोहली पर भारी पड़ेंगे। संजय मांजरेकर ने कहाकि विराट कोहली पांच-छह साल पहले बेस्ट थे। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह काफी आगे हैं। उन्होंने कहाकि कोहली का प्रदर्शन कुछ वक्त पहले तक काफी शानदार था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
ऐसे हैं आईपीएल में आंकड़े
इस बहस के बीच विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में आंकड़ों पर नजर डालते हैं। कोहली ने बुमराह की कुल 95 गेंदों का सामना किया है। इस पर उन्होंने 147.4 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने पांच बार विराट कोहली को आउट किया है। कोहली ने बुमराह के खिलाफ 15 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। आईपीएल 2024 में जब आईपीएल के दौरान वानखेड़े में बुमराह और कोहली का आमना-सामना हुआ था तो बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया था।
मुंबई जीत के लिए बेताब
बता दें कि पिछले चार में से तीन मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस यह मैच जीतने के लिए बेताब है। पांच बार की चैंपियन इस टीम के पास फिलहाल मात्र दो अंक हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। मुंबई को एकमात्र जीत केकेआर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मिली है। ऐसे में उसके फैन्स को उम्मीद होगी कि एक बार फिर घरेलू मैदान पर उनकी टीम कमाल करे। दूसरी तरफ आरसीबी तीन मैचों में चार अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्पॉट पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।